रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): दावथ और सूर्यपुरा थाना परिसर का शनिवार को एसडीओ अनिल बसाक और डीएसपी कुमार संजय ने निरीक्षण किया।
दावथ और सूर्यपुरा थाना के जांच के क्रम में दोनों जगहों पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत् सीओ और एसएचओ द्वारा भूमी विवाद के निपटारे के लिए जनता दरबार लगाया गया था।
उसके जांच के बाद दावथ थानाध्यक्ष कृपाल जी से थाने में भूमि विवाद से संबंधित आए मामले का अवलोकन किया।
उसके बाद सूर्यपुरा थाना पहुंचकर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष कंचन राज से थाने में भूमि विवाद संबंधी आये मशले से विशेष जानकारी लिया।
वहीं दूसरी तरफ दावथ थाने में लगे जनता दरबार की जानकारी देते हुए सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि अंचल क्षेत्र के विभिन्न गावों से भूमि विभाग संबंधी कल 06 मामले आए थे जिसमें 05 मामले का निष्पादन दोनों पक्षों के उपस्थिति में कर दिया गया है।
साथ ही सूर्यपुरा सिओ गोल्डी कुमारी ने बताया कि अंचल क्षेत्र के सूर्यपुरा, अगरेड कला, गोशलडीह, सुअरा गांव से कुल 05 मामले आए थे जिनमें 04 मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों के उपस्थिति में कर दिया गया है ।