Saturday 15/ 11/ 2025 

Dainik Live News24
मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजनसशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजननेपाल की मासूम बेटी को भारत नेपाल बोर्डर रक्सौल बीरगंज से तस्कर के चंगुल से बचायामतगणना के दिन मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के सभी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर लगा प्रतिबंधदूसरे चरण का मतदान नोखा में शांतिपूर्ण संपन्न92 वर्षीय पूर्व मुखिया उर्मिला देवी ने किया मतदानपवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मां आशावारी मंदिर दावथ में किया पूजा अर्चना
बिहारराज्यरोहतास

सूरजपुर और दिनारा स्वास्थ्य केंद्र का उपनिदेशक में क्या निरीक्षण

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ/सूर्यपुरा (रोहतास) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यपुरा और दिनारा का रविवार को बिहार मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड के उप निदेशक संजीव कुमार ने किया निरीक्षण।

इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रे सूर्यपुरा के, आक्सीजन सेंटर, छत का सीपेज, रैंप, रैन वाटर पाईप, शौचालय, ओटी, लेबर और प्रसव कक्ष, आटोमैटिक सिंक, सहित भवन के अन्य हिस्सों का गहनता पूर्ण निरीक्षण किया।

मीडिया से बातचीत करते हुए उपनिदेशक ने बताया कि विभाग के निदेशक के निर्देश पर मैंने 04 अगस्त रविवार को, सूर्यपुरा और दिनारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निरीक्षण किया।

इस दौरान सूर्यपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दूसरे तले के दीवार में आई हल्की क्रैक सहित अन्य त्रुटियों को लेकर मौके पर उपस्थित संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, जबकि पूर्व से यहां संवेदक के द्वारा रिपेयरिंग कार्य चलाया जा रहा है।

जबकि सीएचसी दिनारा के निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि सूर्यपुरा और दिनारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में सब कुछ ठीक पाया गया पंरतु ऊपरी मंजिल पर दीवार में आई हल्की क्रैक को सुधार करने का निर्देश संवेदक को दिया गया है।

Check Also
Close