Saturday 12/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पौधा, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागतबैरगनिया शहर के पटेल चौक गोलंबर के पास रहेंगे तैनातशिव शिक्षा निकेतन मलियाबाग़ में मनाया गया गुरु पूर्णिमाश्रावण मास का शुभारंभ होते ही सड़कों पर रेंगने लगा भगवा वस्त्र धारी कॉवरियों से भरा वाहनसामाजिक न्याय की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और ऐतिहासिक कदमसंगत से व्यक्ति का व्यवहार बदल जाता है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज चेन पुलिंग करने वाले हो जाएं सावधान, 612 लोगों को लिया गया हिरासतउत्तर प्रदेश के टॉप-10 जिलों की रैंकिंग जारी, जालौन बना फिर नंबर-1, चंदौली को IGRS में छठवां स्थान​​​​​​​नगर परिषद् नोखा ने संपत्ति कर संग्रहण के लिए नई ऑनलाइन टैक्सेशन प्रणाली का किया गया औपचारिक शुभारंभचंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
बिहारराज्यरोहतास

सूरजपुर और दिनारा स्वास्थ्य केंद्र का उपनिदेशक में क्या निरीक्षण

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ/सूर्यपुरा (रोहतास) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यपुरा और दिनारा का रविवार को बिहार मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड के उप निदेशक संजीव कुमार ने किया निरीक्षण।

इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रे सूर्यपुरा के, आक्सीजन सेंटर, छत का सीपेज, रैंप, रैन वाटर पाईप, शौचालय, ओटी, लेबर और प्रसव कक्ष, आटोमैटिक सिंक, सहित भवन के अन्य हिस्सों का गहनता पूर्ण निरीक्षण किया।

मीडिया से बातचीत करते हुए उपनिदेशक ने बताया कि विभाग के निदेशक के निर्देश पर मैंने 04 अगस्त रविवार को, सूर्यपुरा और दिनारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निरीक्षण किया।

इस दौरान सूर्यपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दूसरे तले के दीवार में आई हल्की क्रैक सहित अन्य त्रुटियों को लेकर मौके पर उपस्थित संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, जबकि पूर्व से यहां संवेदक के द्वारा रिपेयरिंग कार्य चलाया जा रहा है।

जबकि सीएचसी दिनारा के निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि सूर्यपुरा और दिनारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में सब कुछ ठीक पाया गया पंरतु ऊपरी मंजिल पर दीवार में आई हल्की क्रैक को सुधार करने का निर्देश संवेदक को दिया गया है।

Check Also
Close