
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ/सूर्यपुरा (रोहतास) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यपुरा और दिनारा का रविवार को बिहार मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड के उप निदेशक संजीव कुमार ने किया निरीक्षण।
इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रे सूर्यपुरा के, आक्सीजन सेंटर, छत का सीपेज, रैंप, रैन वाटर पाईप, शौचालय, ओटी, लेबर और प्रसव कक्ष, आटोमैटिक सिंक, सहित भवन के अन्य हिस्सों का गहनता पूर्ण निरीक्षण किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए उपनिदेशक ने बताया कि विभाग के निदेशक के निर्देश पर मैंने 04 अगस्त रविवार को, सूर्यपुरा और दिनारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निरीक्षण किया।
इस दौरान सूर्यपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दूसरे तले के दीवार में आई हल्की क्रैक सहित अन्य त्रुटियों को लेकर मौके पर उपस्थित संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, जबकि पूर्व से यहां संवेदक के द्वारा रिपेयरिंग कार्य चलाया जा रहा है।
जबकि सीएचसी दिनारा के निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि सूर्यपुरा और दिनारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में सब कुछ ठीक पाया गया पंरतु ऊपरी मंजिल पर दीवार में आई हल्की क्रैक को सुधार करने का निर्देश संवेदक को दिया गया है।