
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): सिविल सर्जन डॉ मनीराज रंजन ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यपुरा और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ का निरीक्षण किया।
मीडिया से वार्ता करते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि पीएचसी सूर्यपुरा का प्रसव कक्ष, ओपीडी, लैब, लेबर रूम, सहित अन्य जांच किया, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक बैठक में भाग लेने जिला मुख्यालय गए हुए हैं।
बीसीएम ब्रजेश कुमार केंद्र पर चल रहे आयुषमान कार्ड बनाने में लगे हुए थे, वहीं आउट डोर में चिकित्सक डॉ आंनद कुमार और आयुष चिकित्सक सुनील कुमार सिंह मौजूद थे, जबकि यहां और सब ठीक है।
साथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ के निरीक्षण के क्रम में चिकित्सक उपस्थित लोगों डा विकास कुमार, डा गोपेश, आयुष चिकित्सक डा खुर्शीद आलम और डा सुरेश कुमार के साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
उसके बाद ओपीडी, लैब, प्रसव कक्ष, इमरजेंसी के साथ ही यहां के साफ सफाई व्यवस्था सहित अन्य परिसर का जांच किया सब कुछ ठीक पाया। जबकि दोनों जगहों पर उपस्थित चिकित्सको और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।




















