सनकी पति ने किया पत्नी ओर दुधमुंही बच्ची की गला दबाकर हत्या

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
कलियुग का सनकी पति ने अपनी पत्नी और चार माह की दुधमुंही बच्ची को गले मे दुपट्टा लगाकर मार डाला । घटना शुक्रवार को सोनो थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत अंतर्गत पैनवाजन गाँव की हैं ।

घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची सोनो पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया ओर आगे की प्रक्रिया कर रही है ।
इस मामले में मृतिका के पिता बेलंबा पंचायत अंतर्गत कोड़ाडीह गाँव निवासी मो0 हलीम मियां के द्वारा अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए सोनो थाना में एक आवेदन दी गई है ।

आवेदन मे कहा गया है कि अपनी पुत्री की शादी पैनवाजन गाँव निवासी असरा मियां का पुत्र ओलाम उर्फ सौनु के साथ यथा शक्ति दान देकर किया ।
शादी के बाद ससुराल वालों द्वारा मोटर साइकिल खरिदने के लिए एक लाख रुपये नगद की मांग करने लगे । उनकी मांगों को पुरा नहीं करने के कारण ससुराल वालों द्वारा अपनी पुत्री ओर चार माह की दुधमुहीं बच्ची की गले मे दुपट्टा लगाकर जान से मार डाला ।
इधर पत्नी ओर दुधमुहीं बच्ची की हत्या के बाद पति ओलाम ने तेज धारदार हथियार से खुद के गले में हमला कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया , जिसे सोनो पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया ।




















