कलयुगी पुत्र ने पिता को कुल्हाड़ी से मार कर किया हत्या

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड के बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नैयाडीह में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर देने का खबर लोगों को झकझोर दिया है ।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई । सुचना पाकर बटिया थाना अध्यक्ष श्रीमती नितु कुमारी के द्वारा इसकी जानकारी वरिय पदाधिकारी को दी गई ।
घटना की सुचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार झाझा एवं इंस्पेक्टर संतोष कुमार , अंचलाधिकारी सुमित कुमार सोनो तथा बटिया थाना अध्यक्ष श्रीमती नीतू कुमारी अपने जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में ले लिया ओर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिए ।
इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हत्यारे पुत्र सकलदेव यादव ने अपने 50 वर्षिय पिता नारो यादव को बातों बातों में कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दिया । पुलिस ने हत्यारा पुत्र सकलदेव यादव और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।




















