
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सामाजिक कार्यकर्ता सह समाज सेवी सुर्या वत्स के अथक प्रयास से प्लस टु महात्मा गॉंधी उच्च विद्यालय एवं प्लस टु बालिका उच्च विद्यालय मे कैंसर से बचाव के लिए शनिवार को जागरुकता अभियान चलाया गया । जहाँ पर कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर रवि शंकर उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में उपस्थित विधालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा बड़ी संख्या में विधार्थियो को सर्व प्रथम कैंसर होने के लक्षण की जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर रवि शंकर ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज सेवी सुर्या वत्स के अथक प्रयास से संभव हो पाया है ।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि आज के दौर मे कैंसर जैसे घातक बिमारी लाईलाज नहीं रहा । इसका इलाज संभव है ।
उन्होंने कहा कि 40 वर्ष की आयु के बाद फुल बॉडी चैकअप कराने से कई प्रकार के बिमारियों की जानकारियां प्राप्त होती है।
जिसमें शरीर में मस्सा गॉठ होना आम बात हो गई है । लेकिन यदि उसमें कोई परिवर्तन देखने को मिलती है तो तुरंत किसी चिकित्सक से सलाह लें ।
चक्कर आना , उल्टी होना , कफ मे खुन आना आदि ब्रेन टयुमर का लक्षण बताया गया है । ऐसे व्यक्ति को अविलंब डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है ।
चेस्ट एवं ब्रेस्ट तथा कैंसर की स्थिति पर कहा गया है कि यदि इसमें थोड़ा सा भी बदलाव दिखे तो लापरवाही नहीं बरतें ओर किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लें ।
मोटापे पर कहा गया है कि यह भी कैंसर का कारण हो सकते हैं इससे बचने के लिए हरी सब्जियों का प्रयोग करें , साथ ही दुकानों से फल आदि खरीदकर लाने के बाद उसे तुरंत निकालकर किसी बर्तन मे रखें , तत्पश्चात गर्म पानी में अच्छी तरह धोने के बाद ही उसका सेवन करें ।
इधर कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं ने आयोजित इस कार्यक्रम मे घातक बीमारियों से बचने की जानकारी प्राप्त करने के बाद समाज सेवी सुर्या वत्स को बधाई ओर शुभकामनाएं दी ।




















