[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
जमुईबिहारराज्य

दधिचि देहदान समिति के द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 दधिचि देहदान समिति नामक प्रसिद्ध संस्था की ओर से शनिवार को जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें देहदान समिति के जिला अध्यक्ष प्रदीप केसरी ने धर्म से ऊपर उठकर मानव सेवा को प्राथमिकता देने के लिए लोगों से अपील किया ।

मौके पर उपस्थित लोगों को डॉक्टर जानिष ने कहा कि अंधापन एक अभिशाप है इसीलिए नेत्रदान सभी को करना चाहिए । क्योंकि एक आंख से 8 से 10 मरीज को फायदा हो सकता है ।

समिति के जिला महासचिव दिलीप साहू ने कहा कि देहदान करने से मेडिकल के छात्रों को पढ़ाई करने में सुविधा होगी ओर तभी वे एक परिपक्व डॉक्टर बन सकेंगे ।

संरक्षक चंद्रदेव सिंह ने सभी लोगों को नेत्रदान करने का आवाहन किया । प्रोफेसर बलवंत सिंह ने बताया कि देहदान की परंपरा युगों युगों से चली आ रही है जिसका उपयोग सभी लोगों को करना चाहिए ।

डॉक्टर अमर मोदी , शिव शंकर साहू , पंकज सिंह तथा मोहम्मद निसार ने कहा कि इस मुहिम में हम सभी जुड़कर समाज को लाभान्वित करेंगे । जिला परिषद सदस्य अनिल साहू ने कहा कि इस संस्था से प्रत्येक मानव जाति को जुड़ना चाहिए ।

पूर्व मुखिया मनोज गुप्ता ने कहा कि इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है । मौके पर कन्हैया जी राजेश सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Check Also
Close