Crime Newsजमुईबिहारराज्य
नारो यादव हत्याकांड में शामिल पत्नी पुत्र ओर बहु को 24 घंटे के भीतर बटिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
नारो यादव हत्याकांड में शामिल पत्नी पुत्र ओर बहु को बटिया पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हे ।
बटिया थाना अध्यक्ष श्रीमती नितु कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नैयाडीह गाँव निवासी 45 वर्षिय नारो यादव की हत्या पिछले एक दिन पुर्व उसकी पत्नी पुत्र ओर बहु के द्वारा भुमि विवाद के कारण कुल्हाड़ी से प्रहार कर कर दिया गया था ।
इसके बाद सभी आरोपी घर से फरार हो गया था । जिस पर पुलिस कप्तान जमुई के निर्देश पर एवं एसडीपीओ झाझा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।
गठीत टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस हत्याकांड में शामिल नारो यादव की पत्नी पुत्र ओर बहु को महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है ।




















