[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
जमुईबिहारराज्य

जमुई: उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने तमाम जीविका के साथ की समीक्षा बैठक

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

उप विकास आयुक्त के साथ जीविका की समीक्षात्मक बैठक, में DDC सुमित कुमार ने दिए कई दिए महत्वपूर्ण सुझाव 

 उप विकास आयुक्त, जमुई । सुमित कुमार के द्वारा जीविका की समीक्षा की गई| उप विकास आयुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त ने जमुई जिले में जीविका के द्वारा किये जा रहे महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की और महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक में जीविका डीपीएम श्री संजय कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास रविन्द्र कुमार, प्रबंधक मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अनुरोध कुमार सिन्हा एवं दसों प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक शामिल हुए|

बैठक में जीविका डीपीएम के द्वारा के जीविका जमुई अंतर्गत जिले में किये जा रहे कार्यों को विशेष रूप से रखा गया।

जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण, सामाजिक विकास, लाइवलीहुड, कृषि, गैर कृषि अंतर्गत दीदी की रसोई, जीविका लाइब्रेरी की चर्चा की गई| ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जीविका द्वारा की जा रही गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया गया|

साथ ही विशेष रूप से मनरेगा अंतर्गत बकरी शेड, सभी प्रखंडों में जीविका भवन, एसजीएसवाई भवन जीविका को हस्न्तान्तरित करने की स्थिति को दर्शाया गया|

बैठक में उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया| इसके साथ ही बैठक में दसों प्रखंड के बीपीएम से अपने कार्यों को ससमय पूरा का निर्देश दिया गया|

इस अवसर पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास रविन्द्र कुमार, प्रबंधक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अनुरोध कुमार सिंहा, बीपीएम जमुई सदर स्वीटी कुमारी, बीपीएम बरहट धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, बीपीएम लक्ष्मीपुर मुकेश कुमार, बीपीएम गिधौर रणधीर कुमार सिंह, बीपीएम झाझा सुजीत कुमार, बीपीएम सोनो अजय कुमार, बीपीएम चकाई आशीष कुमार सिंह, बीपीएम खैरा निरुपम घोष, बीपीएम सिकन्दरा धर्मेन्द्र कुमार एवं बीपीएम ई. अलीगंज मृत्युंजय कुमार शामिल हुए l

Check Also
Close