हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत एसएसबी ने निकाली बाइक रैली
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ( एस एस बी ) जमुई की ओर से बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे बड़ी संख्या में एस एस बी के जवानों ने बाइक रैली निकाली ।
एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट विनोद कुमार दास के निर्देशानुसार 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जमुई के जवानों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली तथा प्रभात फेरी जैसे कार्यक्रमों को लेकर आमजनों में देशभक्ति की भावना एवं भारतीय ध्वज संहिता 2002 के प्रति सम्मान , साथ ही अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
मौके पर उपस्थित एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट विनोद कुमार दास ने लोगों को अपने अपने घरों में तिरंगा लहराने के लिए जागरूक किया । इस मौके पर वाहिनी के अधिकारी एवं अन्य जवान मौजूद थे ।