Tuesday 17/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के 15 वे स्थापना दिवस पर हुआ क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन हुआ संपन्नमहाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षण
जमुईदेशबिहारराज्य

जमुई, झाझा के सोहजाना स्तिथ अति प्राचीन मां काली मंडप के पुनर्निर्माण हेतू सभी ग्रामीणों ने किया भूमिपूजन। भव्य होगा, बनेगा मां काली का मंदिर

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

आज दिनांक 17/08/2024 को सोहजना झाझा में अति प्राचीन काली मण्डप का पुनर्निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया। जिसमें सोहजना मां काली मण्डप क्षेत्र के सभी ग्रामीणों ने भाग लिया।

पूजन के बाद ग्रामीणों ने बताया कि यह काली मण्डप काफी पुराना है इसके लिए श्री भौतु झा पुरानी बाजार निवासी ने अपनी जमीन देकर सोहजना में यह मण्डप स्थापित किया था।

तबसे ही यह ग्रामीणों के आस्था का केंद्र है।कहते है जो भी भक्त सच्चे दिल से माता के दरबार में मन्नत मांगता है माता उसकी इच्छा अवश्य पूरी करती है।

पहले यह मण्डप मिट्टी का बना हुआ था कालांतर में इसे पक्का निर्माण कराया गया था पर समय के साथ यह भी जीर्ण शीर्ण हो गया।

पुनः ग्रामीणों ने एक बैठक कर इसे पुनः निर्माण करने का संकल्प लिया और आज उसका भूमि पूजन हो गया। इस मण्डप के निर्माण में ग्रामीणों में बहुत उत्साह है और लोग बढ़ चढ़ कर अपना आर्थिक सहयोग कर रहे हैं।

इस अवसर पर मण्डप के भगत साधु यादव, पुजारी मुन्ना झा एवं राहुल झा भूमि पूजन दुर्गा मंदिर के पुजारी रामानंद जी ने किया। और बहुत से ग्रामीण इस पूजन कार्य के साक्षी बने।मण्डप निर्माण का कार्य दीपक कुमार मंडल बेनिबाक को सौंपा गया है।

Check Also
Close