जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक 17/08/2024 को सोहजना झाझा में अति प्राचीन काली मण्डप का पुनर्निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया। जिसमें सोहजना मां काली मण्डप क्षेत्र के सभी ग्रामीणों ने भाग लिया।
पूजन के बाद ग्रामीणों ने बताया कि यह काली मण्डप काफी पुराना है इसके लिए श्री भौतु झा पुरानी बाजार निवासी ने अपनी जमीन देकर सोहजना में यह मण्डप स्थापित किया था।
तबसे ही यह ग्रामीणों के आस्था का केंद्र है।कहते है जो भी भक्त सच्चे दिल से माता के दरबार में मन्नत मांगता है माता उसकी इच्छा अवश्य पूरी करती है।
पहले यह मण्डप मिट्टी का बना हुआ था कालांतर में इसे पक्का निर्माण कराया गया था पर समय के साथ यह भी जीर्ण शीर्ण हो गया।
पुनः ग्रामीणों ने एक बैठक कर इसे पुनः निर्माण करने का संकल्प लिया और आज उसका भूमि पूजन हो गया। इस मण्डप के निर्माण में ग्रामीणों में बहुत उत्साह है और लोग बढ़ चढ़ कर अपना आर्थिक सहयोग कर रहे हैं।
इस अवसर पर मण्डप के भगत साधु यादव, पुजारी मुन्ना झा एवं राहुल झा भूमि पूजन दुर्गा मंदिर के पुजारी रामानंद जी ने किया। और बहुत से ग्रामीण इस पूजन कार्य के साक्षी बने।मण्डप निर्माण का कार्य दीपक कुमार मंडल बेनिबाक को सौंपा गया है।