दोहरे हत्याकांड के आरोपी को सोनो पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
दोहरे हत्याकांड के आरोपी को सोनो पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । इसकी जानकारी देते हुए सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि बिते 9 अगस्त 2024 को सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत पैनवाजन गाँव निवासी ओलायत अंसारी उर्फ सौनु अपनी पत्नी ओर चार माह की दुधमुंही बेटी की हत्या करने के बाद खुद भी आत्म हत्या करने का प्रयास किया ।
जिसकी सुचना पुलिस अधीक्षक महोदय जमुई को देते हुए घटना मे लिप्त घायल ओलायत अंसारी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहाँ पर मरहम पट्टी के बाद उसे जमुई रैफर कर दिया गया ।
जमुई में हुई उपचार के बाद उसकी बैहतर इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में उसे पटना रैफर किया गया । पटना में हुई इलाज के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया है ।