रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) चेहल्लुम एवम श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दावथ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कृपालु जी ने की।इसमें अंचलाधिकारी सौरभ कुमार ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों से दोनों अधिकारियों ने बताया कि भीड़ इकट्ठा नहीं करना है। चेहल्लुम , तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से मनाना है।
डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध है।इस अवसर पर अंचलाधिकारी सौरभ कुमार ने कहा कि किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था खराब नहीं होने दी जाएगी । असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को पनपने नहीं दी जाएगी।
मौके पर डेढ़गांव पैक्स अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह , मुखिया संजय कुमार सिंह ,राधा मोहन सिंह, लल्लू खां,सोनी खान, प्रवेज सिद्दीकी ,अंगद सिंह उपस्थित थे।