[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
जमुईबिहारराज्य

भाई और बहनों के अटुट प्यार का त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास से संपन्न

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

सावन मास की पुर्णीमा तिथि को दुनिया भर में भारतीय समुदायों के बीच मनाया जाने वाला भाई ओर बहनों का महत्वपूर्ण त्योहार रक्षा बंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है ।

बहनों द्वारा अपने भाईयों को अच्छत ओर चंदन का तिलक लगाकर आरती उतारते हुए उनके कलाई मे रंग बिरंगी रक्षा सुत्र बांधकर एवं मिठाईयाँ खिलाकर दिर्घायु होने का कामना की । वहीं भाईयों ने भी अपनी बहनों को उपहार भेंटकर सदैव रक्षा करने का वचन दिया ।

रक्षा बंधन के इस पावन त्योहार पर बाइक पर सवार होकर रक्षा सुत्र बांधने अपने भाईयों के यहाँ जा रही बड़ी संख्या में वाहन को सड़कों पर रेंगते हुए देखा गया है ।

वहीं रंग बिरंगी राखियों से सजी दुकानें एवं मिस्टान भंडारों पर बड़ी संख्या में बहनों की भीड़ मिठाईयाँ खरीदने के लिए देखी गई है । प्रेम , सम्मान ओर एकजुटता के मुल्यों के प्रतिक रक्षा बंधन का यह त्योहार किसी पर्वों से कम नहीं है ।

इस पर्व के मौके पर बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सुत्र बांधकर लंबी उम्र की कामना की , वहीं भाईयों ने अपनी बहनों को उपहार देकर सदेव रक्षा करने एवं किसी भी नुकसान ओर विपत्ति से बचाने का वादा किया ।

लिहाजा भाई ओर बहनों के हर सुख ओर दुख में एक दुसरे की देखभाल करने की आजीवन वादे का प्रतीक यह त्योहार माना गया है ।

पौराणिक कथाओं के अनुसार द्रोपदी ने घायल भगवान श्रीकृष्ण को शाड़ी का पल्लू फाडकर उनकी कलाई मे बांधी थी । तभी से यह रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास पुर्वक मनाया जाने लगा है ।

Check Also
Close