सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित बास्केट बॉल इंडोर स्टेडियम में आयोजित 16 से 18 अगस्त वेस्ट जॉन कराटें चैंपियनशिप में एक बार फिर जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत सिमुलतला की नन्ही बेटी एवं अंतराष्ट्रीय करांटें चैंपियन जूही प्रजापति ने ब्रॉन्च मैडल जितने मै कामयाब हुई है ।
ज्ञात हो कि जूही ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने 11और 12 आयु वर्ग में 30 किलो ग्राम में ब्रांच मैडल जीतने में कामयाब हुई ।
जूही ने ब्रांच मेडल जीतते ही अपने मैडलों की हाफ सेंचुरी ठोक दी है । जूही ने अब तक कुल 32 गोल्ड 10 सिल्वर और 8 ब्रांच मेडल जीत चुकी है ।
जूही इससे पहले लगातर चार बार स्टेट चैंपियन और चार बार लगातार नेशनल चैंपियन और एक बार इंडिया ओपन इंटरनेशनल चैंपियन भी रह चुकी है ।
जूही का सपना अपने देस के लिए मैडल लाना है । जूही जयपुर की द पैलेस स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा है । जूही के कोच निर्मल बोहरा और मोहन श्रेष्ठ ने जूही की इस जीत से जूही को बधाई दी है ।
वहीं द पैलेस स्कूल की प्रधान अध्यापक उर्वशी वर्मन एवं महाराजा सवाई मानसिंह तथा द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट की कार्यकारी ट्रस्टी रमा दत्ता , क्लास टीचर प्रतिभा यादव एवं शेर सिंह शेखावत ने भी जूही की उज्वल भविष्य की कामना की है ।