[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
जमुईबिहारराज्य

जमुई की नन्ही जुही ब्रांच मैडल जीते कर की हासिल

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित बास्केट बॉल इंडोर स्टेडियम में आयोजित 16 से 18 अगस्त वेस्ट जॉन कराटें चैंपियनशिप में एक बार फिर जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत सिमुलतला की नन्ही बेटी एवं अंतराष्ट्रीय करांटें चैंपियन जूही प्रजापति ने ब्रॉन्च मैडल जितने मै कामयाब हुई है ।

ज्ञात हो कि जूही ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने 11और 12 आयु वर्ग में 30 किलो ग्राम में ब्रांच मैडल जीतने में कामयाब हुई ।

जूही ने ब्रांच मेडल जीतते ही अपने मैडलों की हाफ सेंचुरी ठोक दी है । जूही ने अब तक कुल 32 गोल्ड 10 सिल्वर और 8 ब्रांच मेडल जीत चुकी है ।

जूही इससे पहले लगातर चार बार स्टेट चैंपियन और चार बार लगातार नेशनल चैंपियन और एक बार इंडिया ओपन इंटरनेशनल चैंपियन भी रह चुकी है ।

जूही का सपना अपने देस के लिए मैडल लाना है । जूही जयपुर की द पैलेस स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा है । जूही के कोच निर्मल बोहरा और मोहन श्रेष्ठ ने जूही की इस जीत से जूही को बधाई दी है ।

वहीं द पैलेस स्कूल की प्रधान अध्यापक उर्वशी वर्मन एवं महाराजा सवाई मानसिंह तथा द्वितीय संग्रहालय ट्रस्‍ट की कार्यकारी ट्रस्टी रमा दत्ता , क्लास टीचर प्रतिभा यादव एवं शेर सिंह शेखावत ने भी जूही की उज्वल भविष्य की कामना की है ।

Check Also
Close