रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) सावन के पावन महिना मे हर कोई श्रद्धा भक्ति के साथ शिव महिमा का बखान व पूजा अर्चना करने मे लगा है।इस पावन अवसर पर भगवान शिव का जलाभिषेक रूद्राभिषेक भजनादि कीर्तन कर शिव की कृपा प्रसाद पाने को लालायित है।
सावन का हर दिन अपने आप मे महत्वपूर्ण है फिर भी श्रद्धालुओ के लिए पूर्णिमा युक्त सावन की सोमारी विशेष महत्व रखती है और यही कारण है कि सोमवारी पर श्रद्धा का सैलाब मंदिरो मे खासकर देखने को मिलती है।
प्रखण्ड अन्तर्गत सभी पंचायतो सहित नगर पंचायत कोआथ के विभिन्न गाँव स्थित शिव मंदिर के प्रांगण मे सावन सोमारी के अवसर पर भजन कीर्तनादि का आयोजन किया गया ।जिसमे शिव भक्तो ने भगवान शिव की महिमा का बखान भजन-कीर्तन के माध्यम से किया।
इससे पूर्व भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती का श्रृंगार पूजन योगिनी शिव मंदिर में किया गया।शिवालय का सजावट भव्य तरीके से किया गया।
इस मनोरम परिदृश्य से वातावरण सुसज्जित बना रहा।वहीं व्यास मंडली देवढ़ी शिव मंदिर में विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति दी गई। श्रद्धालु भजन संध्या के आनन्द सागर मे मंत्रमुग्ध होते रहे।