रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास)प्रखंड के शहरी व ग्रामीण इलाकों में भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया।
रक्षा बंधन को लेकर बहनों में काफी उत्साह दिखा। सुबह से ही तैयार होकर भाईयों का इंतजार करते दिखी।
जैसे ही भाई पहुंचे तो उनका उत्साह से स्वागत किया। बहनें थाल में तिलक, फूल, दूब, राखी व दीये के साथ मिठाई सजाकर आसन पर भाईयों को बिठाया। इसके बाद भाईयों को तिलक लगाकर पूजा की प्रक्रिया पूरी किया।
साथ ही बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु होने की कामना की। और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।
इस दौरान भाईयों ने भी बहनों को रक्षा का वचन दिया। और उपहार देकर बहनों की खुशियों को दोगुना कर दिया। यह सिलसिला सुबह से देर शाम तक चलता रहा।
इस अवसर पर बस, टेंपो समेत अन्य वाहनों में भी काफी भीड़ रही। बहनों ने अपने भाईयों के पास जाकर राखी बांधी। साथ ही भाई के दीर्घायु होने की कामना की।