सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
21 अगस्त को मनाया जाने वाला विश्व बरिष्ठ नागरिक दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावरण भारती द्वारा देव वृक्ष के पौधे लगाये गये ।
इस उत्साहवर्धक दिवस पर जमुई नगर परिषद अंतर्गत जयशंकर नगर स्थित वीणा आवास के किचन गार्डन में देव वृक्ष आँवला और तुलसी का पौधा पर्यावरण भारती के संस्थापक श्री रामबिलास शांडिल्य , राष्ट्रीय सह सचिव सक्षम के श्री चन्द्र भूषण पाठक , मुंगेर विभाग के सामाजिक समरसता संयोजक प्रो0 रामजीवन साहु के अलावा अनेकों बालकों द्वारा वृक्षारोपन किया गया ।
इस अवसर पर रामबिलास शांडिल्य ने कहा कि पौधे हमें प्राण वायु आक्सीजन देता है । अतः हर व्यक्ति को प्रति वर्ष दूसरों के लिए नहीं बल्कि अपने लिए वृक्षारोपण करना चाहिए ।
उन्होंने यह भी कहा कि देश हमें देता है सब कुछ , हम भी तो कुछ देना सीखें । पौधारोपण कार्यक्रम में श्री रामबिलास शांडिल्य के साथ संदीप कुमार , रौनक कुमार , उज्जवल कुमार , सूर्यांश कुमार , आयुश कुमार , प्रिंस कुमार तथा कुन्दन प्रताप शामिल थे ।