रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) दावथ प्रखंड कार्यालय के ठीक सामने बिक्रमगंज डुमराव मुख्य पथ पर बुधवार की शाम अनाज लदे एक ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक संख्या यूपी 65 -बी टी- 8158 लदे हुए गेहूं का मालियाबाग धर्मकांटा से वजन कराकर बिक्रमगंज की ओर जा रहा था । कि दावथ प्रखंड कार्यालय के ठीक सामने अचानक एक 51 वर्षीय व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गया जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंचे दावथ थाना के थानाध्यक्ष कृपाल जी मृत व्यक्ति के जांच के क्रम में उसके पॉकेट से आधार कार्ड प्राप्त हुआ।जिस पर उसका नाम जब्बार खान, पिता मजरूदिन खान, ग्राम- सीसी,पो- कोटाम, थाना – गुमला ,झारखंड का लिखा है ।
वही मृतक की शव का पंचनामा तैयार कर थानाध्यक्ष ने अंत्य परीक्षण के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा दिया है।
वहीं ट्रक चालक लालजी कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की करवाई शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक इसके परिजनों से किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पाया है।