Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
जमुईबिहारराज्य

अयोध्या मंदिर उड़ाने की धमकी देने वाले को जमुई पुलिस ने खैरा से किया गिरफ्तार

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

अयोध्या पुलिस द्वारा दिनांक 21/07/2024 को सूचना दिया गया कि एक मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा प्रवीण कुमार पाण्डेय पे०- राज करन पाण्डेय , सा०- गौरापट्टी ककरही बज़ार, थाना- कैंट, अयोध्या को अयोध्या को उड़ाने की धमकी दी गई। अयोध्या पुलिस द्वारा इस संबंध में केंट थाना अप्राथमिकी संख्या 02/24, दिनांक- 20/08/2024, धारा- 352, 351(4) BNS अन्तर्गत दर्ज की गई है।

तकनीकी अनुसंधान के बाद मोबाईल नम्बर के धारक को दाशो रविदास, पे०- स्व०- बंगाली रविदास, सा०- कोदवारी, कागेसर, खैरा के रूप में चिह्नित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक महोदय जमुई के आदेशानुसार खैरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में व्यक्ति मानसिक रूप से अक्षम पाया गया है। अयोध्या पुलिस की एक टीम द्वारा भी उक्त व्यक्ति से पूछताछ किया जा रहा है।

जमुई पुलिस द्वारा इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

Check Also
Close