जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
अयोध्या पुलिस द्वारा दिनांक 21/07/2024 को सूचना दिया गया कि एक मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा प्रवीण कुमार पाण्डेय पे०- राज करन पाण्डेय , सा०- गौरापट्टी ककरही बज़ार, थाना- कैंट, अयोध्या को अयोध्या को उड़ाने की धमकी दी गई। अयोध्या पुलिस द्वारा इस संबंध में केंट थाना अप्राथमिकी संख्या 02/24, दिनांक- 20/08/2024, धारा- 352, 351(4) BNS अन्तर्गत दर्ज की गई है।
तकनीकी अनुसंधान के बाद मोबाईल नम्बर के धारक को दाशो रविदास, पे०- स्व०- बंगाली रविदास, सा०- कोदवारी, कागेसर, खैरा के रूप में चिह्नित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय जमुई के आदेशानुसार खैरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में व्यक्ति मानसिक रूप से अक्षम पाया गया है। अयोध्या पुलिस की एक टीम द्वारा भी उक्त व्यक्ति से पूछताछ किया जा रहा है।
जमुई पुलिस द्वारा इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।