केस सुलह करने के बहाने घर बुला विवाहिता व उसके पिता के साथ मारपीट, पांच लोग नामजद
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: दहेज के प्रताड़ना को लेकर पूर्व में हुये एफआईआर को सुलह करने के बहाने घर बुला विवाहिता और उसके पिता के साथ मारपीट की गयी है। मामला थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा गांव का है।
मामले में शिकारपुर थाना क्षेत्र के खैरवा टोला गांव निवासी पीड़िता अर्चना देवी के पिता बलिराम महतो ने मैनाटाड़ थाना में बेटी के ससुराल वालों पर केस दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि मेरी बेटी अर्चना कुमारी की शादी रामनरेश महतो के पुत्र दिलीप कुमार के साथ आज से 6 वर्ष पूर्व हुआ था ।
शादी के कुछ दिन बीतते ही ससुराल वाले मेरी बेटी को प्रताड़ित करने लगे और कहने लगे कि अपने पिता से दहेज में रूपया और मोटरसाइकिल मांग कर लाओ। नहीं देने परमेरी बेटी को भगा दिया गया।
उसके बाद दहेज अधिनियम का केस हुआ।एफआईआर दर्ज के कुछ दिन बाद मेरा दमाद दिलीप महतो ने फोन कर कहा कि मेरी पत्नी को विदा कर दीजिए हम अच्छे ढंग से रखेंगे, और केस सुलह समझौता कर लिजिये।
उसने कहा की आप मेरे पत्नी के साथ मेरे घर आईये। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया मुझे बहला फुसलाकर अपने घर मेरी बेटी के साथ बुला लिया। जब मै अपनी बेटी के साथ अपने दामाद के घर गया तो फिर दमाद दिलीप महतो,रामनरेश महतो ,प्रतिमा देवी पुष्पा देवी आदि ने गाली गलौज करते हुये मारपीट करने लगे।
वही बेटी का गलत नीयत से ब्लाउज भी फाड़ दिया गया।वही चिखने चिल्लाने पर अगल बगल के लोग आये और बीच बचाव किये। इधर थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता के आवेदन पर अर्चना कुमारी के पति समेत पांच लोगों पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।