गरीब विरोधी है सूबे की डबल इंजन सरकार: वीरेंद्र
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: हक दो, वादा निभाओ अभियान के तहत विधायक वीरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद विधायक श्री गुप्ता ने सूबे की सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि लोकतंत्र में गरीब, किसानों,मेहनतकश खेतीहर मजदूर, छात्र नौजवानों की उपेक्षा भाकपा-माले कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी।सूबे में गरीबों, छात्रों, मजदूरों के योजनाओं में शासन प्रशासन की मिलीभगत से भ्रष्टाचार चरम पर है।
बिहार की डबल इंजन सरकार प्रशासन को लूट की छूट दे रखी है। उन्होंने प्रशासन को आगाह किया कि गरीबों की उपेक्षा नहीं करें। नहीं तो माले सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी। इसके पूर्व विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुये प्रखंड कार्यालय पहुंचे।
जहां पर कार्यकताओं ने 94 लाख गरीबों को 2-2 लाख देने,जिस जमीन पर हम बसें है,वो जमीन हमारी है,भूमिहीनों को वास हेतु पांच डिसमिल जमीन देने, हर गरीब को 200 यूनिट बिजली फ्री करो,फ्री करने,माइक्रो फाइनेंस कंपनियों को लूटना बंद करने, विधवा, वृद्धा पेंशन 3000 मासिक देना होगा देने, मनरेगा में 200 दिन काम और 600रू. दैनिक मजदूरी गारंटी करने आदि की मांग संबंधी नारे लगायें।धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
मौके पर अंचल सचिव अच्छेलाल राम, विधायक प्रतिनिधि इंद्रदेव कुशवाहा, सुभाषचन्द्र कुशवाहा,अब्दुल खैर, सीताराम राम, लक्ष्मण राम,मोहमद कौशर,जूलकरनैन सहित काफी संख्या में माले कार्यकर्ताओं शामिल रहें।