रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ( रोहतास) बृहस्पतिवार को भाकपा माले द्वारा हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत11 सूत्री मांगों के साथ दावथ प्रखंड मुख्यालय पर धारणा प्रदर्शन किया।जिसका अध्यक्षता अच्छे लाल पासवान ने किया तथा संचालन जिला कमेटी सदस्य अरविंद कुमार ने किया ।
प्रदर्शन के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि बिहार में हुए जाति आधारित गणना ने बिहार में गरीबों की यथावत तस्वीर पेश किया है।
करीब 94 लाख 50,000 अति निर्धन परिवारों की मासिक आय ₹6000 तक है। सामाजिक लिहाज से देखा जाए तो यह मूलत समाज दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा समुदाय के हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत जनवरी महीने में गरीबी से बाहर निकालने के लिए ,दो लाख अनुदान देने की तथा बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत व्यवसाय शुरू करने के लिए घोषणा किया था छ; माह बीत जाने के बाद भी योजना का शुभारंभ नहीं किया गया।
भाकपा माले दावथ प्रखंड इकाई के द्वारा मांग किया गया की बिहार लघु उद्योग योजना के तहत सभी गरीबों को 2 लख रुपए की सहायता राशि देना होगा।
लघु उद्यमी योजना के लिए अंचल कार्यालय के द्वारा सभी गरीबों को वार्षिक ₹60, 000 का आय प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए बसेरा योजना के तहत भूमिहीन परिवारों का आवास के लिए पाच डिसमिल जमीन वितरण किया जाए।
आवास योजना से वंचित परिवारों को पक्का मकान की गारंटी किया जाएं, सभी प्रकार के पेंशन प्रतिमाह ₹4000 दिया जाए मनरेगा में 200 दिन काम और ₹600 मजदूरी दिया जाए।
सभी परिवारों को 200 यूनिट बिजली मुक्त दिया जाए संवेदक के द्वारा जबरन स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने पर रोक लगाया जाए किसानों को खाद भी समय पर मुहैया कर कालाबाजारी पर रोक लगाया जाए।
रसोई गैस प्रति सिलेंडर ₹400 में दिया जाए हत्या व बलात्कार पर रोक लगाया जाने का मांग किया तथा अपना मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुपस्थिति में अंचलाधिकारी सौरव कुमार को सौपा अंचलाधिकारी सौरभ कुमार ने धरना प्रदर्शन के बीच जाकर लोगों की मांगों को सुना और कहा कि सरकार के नियमानुसार जो भी होगा वह हम दिलाने का काम करेंगे।
वक्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफत करते हुए कहा कि 15 लाख रुपए देने का वादा मोदी ने नहीं पूरा किया यह गरीबी को दूर नहीं कर रहे हैंबल्कि गरीबों को ही समाप्त करने का षड्यंत्र कर रहे हैं ।
प्रदर्शन में मुख्य वक्ता अनुज पटेल , राजेश कुमार सिंह ललन राम, बबन शाह, गोपाली राय ,राजेश कुमार ,जगदीश प्रसाद, संजीत कुमार, सूरज लाल, राम श्री राम ,मुन्ना, रामलाल राम, अपना विचार रखा मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत से भाजपा माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।