Saturday 15/ 11/ 2025 

Dainik Live News24
मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजनसशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजननेपाल की मासूम बेटी को भारत नेपाल बोर्डर रक्सौल बीरगंज से तस्कर के चंगुल से बचायामतगणना के दिन मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के सभी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर लगा प्रतिबंधदूसरे चरण का मतदान नोखा में शांतिपूर्ण संपन्न92 वर्षीय पूर्व मुखिया उर्मिला देवी ने किया मतदानपवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मां आशावारी मंदिर दावथ में किया पूजा अर्चना
जमुईबिहारराज्य

लोजपा प्रखंड अध्यक्ष के पिता का निधन, संजय मंडल ने परिजनों को बंधाया ढांढस

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

लोजपा रामविलास के सोनो प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह के पिता श्री दिवाकर सिंह का आकस्मिक निधन हो गया है , वे 60 वर्ष के थे । उनके आकस्मिक निधन से परिजनों मे कोहराम मच गया है।

निधन की सुचना पाकर अपने सहयोगियों के साथ लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह चकाई विधानसभा छेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री संजय कुमार मंडल उनके निवास स्थान डुमरी गाँव पहुँच कर मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया ।

साथ ही पिड़ित परिवार को इस कठिन दु:ख को सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को शॉती प्रदान करने की ईश्वर से कामना की ।

श्री मंडल ने बताया कि मेरे पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह के पिता श्री दिवाकर सिंह एक सच्चे इमानदार ओर कर्मठ व्यक्ति थे ।

मृतक के फाइल फोटो

वे हमारे लिए मार्ग दर्शक के रूप में थे एवं हमेशा इनके द्वारा हमे उचित मार्ग दर्शन मिला करता था , जिस कारण अचानक हुई उनके निधन से ना सिर्फ पार्टी को अपुर्निय छति हुई है बल्कि मुझे भी व्यक्तिगत छति हुआ है । लिहाजा उनके निधन से मे काफी दु:खी ओर मर्माहत हुं ।

इस मौके पर श्री मंडल के साथ लोजपा नेता मो0 इजहार अंसारी , सरपंच नकुल ठाकुर , दिवाकर मंडल , भोला लहेड़ी , गौतम दास आदि शामिल थे ।

ज्ञात हो कि बिहार सरकार के पुर्व वन मंत्री स्व: अर्जुन मंडल के बड़े पुत्र सरल स्वभावी एवं मृदु भाषी श्री प्रमोद मंडल के असामयिक निधन पर संजय कुमार मंडल ने दु:ख प्रकट करते हुए

इनकी दिवंगत आत्मा को शॉती एवं पिड़ित परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की । श्री मंडल ने बताया कि प्रमोद मंडल के असामयिक निधन से मे काफी दु:खी ओर मर्माहत हुं ।

Check Also
Close