रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल,राम पियार सिंह उच्च विद्यालय कवई ,प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दावथ, सहित सभी माध्यमिक एवम, उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्ग नवम से 12 की मासिक परीक्षा शुरू हुई।
नवम् और दसवीं का आज प्रथम पाली में हिंदी द्वितीय पाली में संस्कृत की परीक्षा हुई। जबकि11वीं एवं 12वीं में भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान की परीक्षा हुई।
प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा इस परीक्षा से विद्यार्थियों का मूल्यांकन होगी तथा उनमें पढाई के प्रति जागरूकता बढेगी।
मौके पर शिक्षक फुल बाबू प्रसाद, प्रेम प्रकाश, रवि भूषण मिश्रा, परमानंद कुमार ,प्रवीण कुमार, ज्योति प्रकाश, हरीश मौर्य, त्रिलोकीनाथ पाठक,विष्णु कुमार मोहन प्रभाकर शिक्षिका नीलम यादव, अंकिता कुमारी एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे।