Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
बिहारराज्यरोहतास

सूर्य के तेज की तरह चमकते रहे, आगे बढ़ते रहे और जीतते रहे:- उदय शंकर पाण्डेय

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

सूर्यपुरा (रोहतास) सूर्यपुरा प्रखंड के हृदया नगर, कल्याणी में स्थित हृदया हेरिटेज स्कूल में राखी प्रतियोगिता में विजई प्रतियोगियों का पुरस्कार वितरण समारोह” आयोजित की गई।

स्कूल के काबिल बच्चें और टीचर को डायरेक्टर उदय शंकर पांडेय के द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।
ग्रुप A से असद घनी, कक्षा 2A को प्रथम पुरस्कार दिया गया।
पुष्कर आनंद कक्षा 1 B दूसरे स्थान पर रहे।
ग्रुप B से राखी कुमारी कक्षा 5 को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
खुशी कुमारी कक्षा 5 को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
और मनीषा कुमारी कक्षा 4 को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
ग्रुप C में प्रथम स्थान पर मुस्कान कुमारी कक्षा 7 की रही दूसरे स्थान पर बिंदु कुमारी कक्षा 6 की रही। और तीसरे स्थान पर खुशी कुमारी कक्षा 7 की रही। सभी को विद्यालय के डायरेक्टर द्वारा पुष्पित किया गया।

साथ ही प्लेग्रूप की रचनामत्क और मेहनती शिक्षक खुशी कुमारी और शिल्पी कुमारी को भी पुरस्कार और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

स्कूल के डायरेक्टर सर उदय शंकर पांडेय और प्राचार्य अनुभव कुमार पांडेय जी के द्वारा बच्चो को सूर्य की तरह चमकने, लगातार आगे बढ़ने और सफलता हासिल करने का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

मौके पर स्कूल के छात्रों के साथ सेक्रेटरी संगीता पांडेय, मैनेजर रंजीत कुमार पांडेय, शिक्षक मनोज पांडेय, फैज़ अली, धीरज उपाध्याय, भावेश मिश्रा, ऋषिकेश चौबे, हरिओम सिंह, मनोज सिंह, एस पी सिंह, अभिषेक कुमार, आराधना श्रीवास्तव, सीमा कुमारी, श्रुति कुमारी, शालिनी मिश्रा और अन्य लोग मौजूद थे।

Check Also
Close