Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
जमुईबिहारराज्य

भारत वर्षिय अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के प्रदेश उपा० बने अयोध्या मंडल

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

समाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में किया गया बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए श्यामपैरा गांव निवासी मुखिया प्रतिनिधि सह समाज सेवी अयोध्या मंडल को भारत वर्षिय अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरिओम कुशवाहा के द्वारा बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया है ।

इस पद की प्राप्ति पर अयोध्या मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा एवं प्रदेश अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा को इसके लिए धन्यवाद ओर आभार प्रकट करते हुआ कहा है की अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज ने मुझ पर जो विश्वास ओर भरोसा किया है उसे मे कभी टुटने नहीं दु़ंगा ।

उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक , समाजिक , आर्थिक , शिक्षा , रोजगार और स्वावलंबन की दिशा में मजबूती से काम करने का प्रयास करेंगे ।

इधर अयोध्या मंडल को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर प्रदेश चिकित्सा सलाहकार डॉ0 अवधेश निराला एवं उपाध्यक्ष संजय मंडल , पेरा मटिहाना पंचायत के पुर्व मुखिया केदार मंडल , पेरा मटिहाना पैक्स अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई ओर शुभकामनाएं दी है ।

Check Also
Close