सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
समाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में किया गया बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए श्यामपैरा गांव निवासी मुखिया प्रतिनिधि सह समाज सेवी अयोध्या मंडल को भारत वर्षिय अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरिओम कुशवाहा के द्वारा बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया है ।
इस पद की प्राप्ति पर अयोध्या मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा एवं प्रदेश अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा को इसके लिए धन्यवाद ओर आभार प्रकट करते हुआ कहा है की अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज ने मुझ पर जो विश्वास ओर भरोसा किया है उसे मे कभी टुटने नहीं दु़ंगा ।
उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक , समाजिक , आर्थिक , शिक्षा , रोजगार और स्वावलंबन की दिशा में मजबूती से काम करने का प्रयास करेंगे ।
इधर अयोध्या मंडल को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर प्रदेश चिकित्सा सलाहकार डॉ0 अवधेश निराला एवं उपाध्यक्ष संजय मंडल , पेरा मटिहाना पंचायत के पुर्व मुखिया केदार मंडल , पेरा मटिहाना पैक्स अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई ओर शुभकामनाएं दी है ।