Friday 07/ 11/ 2025 

Dainik Live News24
सूर्यपुरा में हृदया हेरिटेज स्कूल के बच्चो ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली। सीडीपीओ प्रतीक्षा दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इन 121 सीटों के लिए हो रहा है वोटिंगबजरंग वाहिनी जिला प्रमुख बने नितेश सिंह यादवचंदौली में बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग सेंटर चलाने पर लगेगा जुर्माना, संचालकों के लिए जारी हुई गाइडलाइनDDU रेलवे स्टेशन पर RPF-GRP की चेकिंग, एक बार फिर से 16 लाख रुपये कैश बरामदयह चुनाव अमीर बनाम गरीब का है, आज लखनऊ वाले तीन बंदर को याद कर रहे हैं: अखिलेश यादवएनडीए का मतलब बिहार से जंगलराज का खात्मा: अमित शाहआदित्य नारायण इंटर कॉलेज में पकड़ा गया अभिषेक यादव, सेमेस्टर परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह का पर्दाफाशनिर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रसाद को आशीर्वाद यात्रा में जन सैलाबों ने किया फुलों की बारिशमतदाता जागरूकता अभियान के तहत बैरगनिया में साइकिल रैली का किया गया आयोजन
जमुईबिहारराज्य

भारत वर्षिय अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के प्रदेश उपा० बने अयोध्या मंडल

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

समाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में किया गया बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए श्यामपैरा गांव निवासी मुखिया प्रतिनिधि सह समाज सेवी अयोध्या मंडल को भारत वर्षिय अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरिओम कुशवाहा के द्वारा बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया है ।

इस पद की प्राप्ति पर अयोध्या मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा एवं प्रदेश अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा को इसके लिए धन्यवाद ओर आभार प्रकट करते हुआ कहा है की अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज ने मुझ पर जो विश्वास ओर भरोसा किया है उसे मे कभी टुटने नहीं दु़ंगा ।

उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक , समाजिक , आर्थिक , शिक्षा , रोजगार और स्वावलंबन की दिशा में मजबूती से काम करने का प्रयास करेंगे ।

इधर अयोध्या मंडल को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर प्रदेश चिकित्सा सलाहकार डॉ0 अवधेश निराला एवं उपाध्यक्ष संजय मंडल , पेरा मटिहाना पंचायत के पुर्व मुखिया केदार मंडल , पेरा मटिहाना पैक्स अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई ओर शुभकामनाएं दी है ।

Check Also
Close