[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

गिद्धौर में देर रात्रि चोरों ने मचाया उत्पात घर में घुसकर जेवर नकदी सहित लाखों रुपये की कर ली चोरी

जमुई गिद्धौर से रोहित कुमार की रिपोर्ट 

जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र गिद्धौर के पतसंडा गांव में देर रात्रि चोरों द्वारा जेवर नकदी मोबाइल सहित कई बेशकीमती सामानों की चोरी कर लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार पतसंडा निवासी मुकंद रावत के घर देर रात्रि चोरों ने घर में घुसकर कर नकदी आभूषण, मोबाइल सहित लाखों रुपये के बेशकीमती सामानों की चोरी कर ली. चोरी की घटना से पीड़ित मकुंद रावत की पत्नी मंजू देवी पुत्र विक्की कुमार ने बताया कि हर रोज की तरह सभी खाना खाकर सोने चले गए, देर रात्रि कब चोरों द्वार घर में घुसकर चोरी कर ली किसी को कुछ पता नही चल सका. इधर घटना से पीड़ित मकुंद रावत के पुत्र विक्की कुमार ने बताया कि इस चोरी की घटना में सोने से बने आभूषण, चार आना की अंगूठी, मंगलसूत्र, एक सोने का छ:
भर का चैन नकदी चालीस हजार रुपये नकद एवं मोबाइल की चोरी कर ली गयी. घटना को ले पीड़ित मकुंद रावत के पुत्र विक्की कुमार द्वारा गिद्धौर पुलिस में आवेदन दे मामले में प्रसासन से कार्रवाई की मांग की है.

Check Also
Close