सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
लोक सेवक संस्थान सोनो के द्वारा एवं रौडिक दिल्ली के सहयोग से शनिवार को 31 वां सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोनो प्रखंड के महेश्वरी गाँव स्थित एक निजी भवन में पुर्व सह समाज सेवी रमेश कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया है ।
उक्त शिविर में आये तकरीबन 100 से अधिक बालिकाएं ओर महिलाओं ने प्रशिक्षण के लिए अपना निबंध कराई ।
शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज के दौर में ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याएं अनैक हैं, जिसमें सबसे गंभीर समस्या बैरोजगारी हैं।
जिस कारण 70 % युवा वर्ग के लोग अपने बाल बच्चों का भरण पोषण करने के लिए रोजगार हेतु अन्य प्रदेश में पलायन करने पर मजबूर हैं।
श्री सिंह ने आगे कहा कि बैरोजगारी से निजात पाने के लिए एक छोटा सा प्रयास सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण की व्यवस्था कर रोजगार परक बनाने का काम किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि हमारे जमुई की धरती खनिज संपदा से भरी हुई है , इसके बावजूद व्यवस्था के अभाव में यहाँ के युवा रोजगार के लिए अन्य प्रदेश जाने पर मजबूर हैं।
ज्ञात हो कि प्रशिक्षण केंद्र की उदघाटन के बाद महेश्वरी गाँव के युवा एवं बुद्धिजीवियों के साथ घंटों तक बैठक कर बैरोजगारी से निजात पाने के लिए विचार विमर्श किया गया ।
प्रशिक्षण केंद्र में लोक सेवक संस्था के सचिव लीलधर प्रसाद यादव , शंभु दास एवं प्रशिक्षिका प्रतिमा कुमारी के अलावा चिरंजीवी प्रसाद सिंह , अमरनाथ सिंह , गौतम कुमार सिंह , सोनु कुमार , राजेश सिंह , राकेश सिंह , लालमणि सिंह सहित बड़ी संख्या में बालिकायें ओर महिलाएं शामिल थी ।
वहीं बैठक के दौरान रमेश कुमार सिंह के साथ चंद्रीका सिंह , निर्भय सिंह , पिन्टू सिंह , दिनो सिंह , झुनझुन सिंह , मुकेश सिंह आदि मौजूद थे ।