साढ़े तीन सौ ग्राम अफीम के साथ इंडो नेपाल बार्डर से तस्कर गिरफ्तार
![](https://dainiklivenews24.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240825-WA0003-780x470.jpg)
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: भंगहा पुलिस और नगरदेही एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में साढ़े तीन सौ ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को धर दबोचा गया। भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी ने बताया कि शनिवार की रात मैं स्वयं पुलिस बल के साथ सिसवा के पास गश्त पर था।
तभी सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नगरदेही गांव के पास भारत नेपाल पिलर संख्या 421/09 के करीब से एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल की तरफ से आने वाला है।
तुरंत मेरे नेतृत्व में एक टीम बनाकर नगरदेही एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट निर्मल चकमा को कारवाई में सहयोग के लिए अनुरोध किया।
भंगहा पुलिस और नगरदेही एसएसबी के सहयोग से नेपाल से आते उस संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया ।लेकिन वह व्यक्ति पीछे मुड़कर भगाने का प्रयास किया ।
मौके पर मौजूद पुलिस और एसएसबी के जवानों ने उस संदिग्ध व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्ति के पास जब उसका नाम पूछा गया तो अपना नाम अभिषेक कुमार घर साठी धान क्षेत्र के शेख टोला कटहरी बताया ।
नगरदेही एसएसबी के दो जवानों की उपस्थिति में पकड़े गये अभिषेक कुमार की जब जांच की गयीतो उसके पास से एक झोला मिला । जांच के दौरान झोला के अंदर अफीम जैसा मादक पदार्थ पाया गया।
जिसका वजन साढ़े तीन सौ ग्राम हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अफीम तस्कर अभिषेक कुमार को न्यायिक हिरासत बेति भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अफीम तस्कर अभिषेक कुमार ने बताया कि इस अफीम को चेन्नई ले जाना था। जब्त अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत साढे़ तीन लाख रुपये आंकी गयी है।
कारवाई में थानाध्यक्ष के अलावे दरोगा मुकेश कुमार पासवान, जमादार सुरेंद्र पासवान,भीम यादव, रामेश्वर यादव, डीएपी सिपाही दीपक कुमार,नीरज कुमार,एसएसबी के अशोक बौरी,अशोक कुमार, भूपेंद्र सिंह डंगवाल और राजेंद्र ग्रोवर शामिल रहें।