जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज जन्माष्टमी के मौके पर दिव्यांग संघ के जिला अध्यक्ष संतोष पाण्डेय जी, नवीन कुमार,राजेश दुबे जी द्वारा संयुक्त प्रयास से गिद्धौर निवासी सुदर्शन सिंह लाचार, असहाय 2 बच्चों की दिव्यांग महिला जमुई के कहरडीह ग्राम की भुखमरी से जूझ रही माधुरी पांडे को तत्काल मौके पर पहुंचकर महीने भर का राशन खाद्य सामग्री देने का काम किया।
पिघले दिन संतोष पाण्डेय अपने सहयोगी के साथ इस असहाय दिव्यांग महिला के पास पहुंच कर इनका हाल जाना।जो बहुत ही दनिये हाल था।
महिला का दोनो हाथ पैर खराब है पति भी काम करने में नाकाबिल हैं। सो दिव्यांग महिला का कोई साथ देने वाला नही।राशन कार्ड भी नही है।
श्री सुदर्शन ने कहा कि वे कई सालों से ऐसे ही असहाय, वृद्ध लाचार वंचित की सेवा कई वर्षों से करते आ रहें हैं,जानकारी मिलते ही राहत सामाग्री लेकर इनकी मदद करने का प्रयास किया।
हम सब समाज के जिम्मेदार नागरिक को इंसानियत की मिशाल दिखाते हुए ऐसे लाचार लोगों को मदद करते रहने का प्रयास करना चाहिए ताकि समाज में इन लोगों को भी अच्छे से जीने में आगे बढ़ने में सहूलियत हो।
मौके पर दियांग एक जागरूकता मंच के सहयोगी,ओंकार पांडे,प्रदीप गुप्ता,कमला पांडे,सीता देवी,राहुल पासवान सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।