Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
जमुईबिहारराज्य

ऑपरेशन रेल सुरक्षा के तहत, मालगाड़ी से रिफाइंड तेल की चोरी में कई गिरफ्तार

RPF पोस्ट झाझा की प्रभारी अनीता कुमारी एंड टीम को मिली बड़ी सफलता

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

दिनांक 23.08.2024 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट फतुहा के द्वारा गाड़ी स. UP/EC/FUT इंजन न. 23287 के बैगन स. BCN/NCR 60010 से फतुहा साईडिंग मे अनलोडिंग के दौरान 149 रिफ़ाइन सोया तेल पैकेज की कमी पायी गयी थी ।

जांच पड़ताल के दौरान उक्त घटना दिनांक 22.08.2024 को रेसुब पोस्ट झाझा यार्ड मे उक्त ट्रेन के रुकने के दौरान चोरी होना निर्धारित हुआ ।

उक्त घटना के मद्देनजर मामले के उद्भेदन हेतु वरीय अधिकारी द्वारा दिनांक 24.08.2024 को एक टास्क टीम गठित किया गया ।

उक्त टास्क टीम नि.प्रभारी /अरबिन्द कुमार सिंह रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट क्यूल के नेतृत्व मे निरीक्षक प्रभारी/अनीता कुमारी रेसुब/पोस्ट/झाझा उप.नि./मुकेश कुमार रेसुब/पोस्ट झाझा,

RPF inspector अनीता कुमारी

उप.नि./लल्लन कुमार सिह,रेसुब पोस्ट क्यूल, उप.नि./अभिषेक कुमार, स.उ.नि./प्रेम प्रकाश दिवेदी, स.उ.नि./ तेज नारायण सिंह, आ./बिक्रम कुमार,सीईबी/ दानापुर,आ./जितेंद्र कुमार ,रेसुब पोस्ट फतुहा, प्र.अ./पप्पू यादव,आ./घनश्याम सिंह यादव,आ./अरबिन्द यादव, रेसुब/पोस्ट झाझा के द्वारा किया जा रहा था ।

दिनांक 25.08.2024 को मामले के उद्भेदन एवं अपराधियो का पतारसी के लिए झाझा यार्ड मे वरीय अधिकारी के आदेशानुसार टास्क टीम मे कार्यरत अधिकारी व स्टाफ के द्वारा झाझा यार्ड में गुप्त निगरानी किया गया ।

समय करीब 13.35 बजे से पहाड़पुरा पहाड़ के तलहटी मे चारो तरफ सर्च करने के उपरांत गुप्त निगरानी किया जा रहा था कि समय करीब 15.05 बजे एक ब्यक्ति को रेलवे लाइन के उत्तर तरफ झाड़ियो मे से निकल कर जाते हुए दिखाई दिया था । जिसके दाहिने कंधे पर सफ़ेद बोरी मे कुछ वजनी समान प्रतीत हुआ ।

उचित संदेह होने पर उक्त ब्यक्ति को चारो तरफ से उपलब्ध बल सदस्यो द्वारा घेराबंदी करते हुए उक्त ब्यक्ति को रुकने के लिए बोला गया लेकिन वह ब्यक्ति हड़बड़ा कर तेजी से भागने लगा जिसे घेर कर मौके पर ही रेलवे लाइन किमी स. 365/20 के उत्तर तरफ करीब 200 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया गया ।

पूछताछ करने पर उक्त ब्यक्ति ने अपना नाम व पता मो.जहागीर अंसारी उम्र 56 वर्ष पिता स्व. शम्मूद्दीन घर तेतरिया, वार्ड न. 03 पहाड्पूरा थाना-झाझा,जिला-जमुई बताया तथा कंधे पर रखे हुए समान के बारे मे पुछे जाने पर वह घबरा गया एवं घबराते हुये बताया की इसमे राशन का समान है ।

तत्पश्चात संदेह की पुष्टि हेतु उसके दाहिने कंधे से बोरे को उतरवाकर चेक किया गया तो उसमे दो कार्टून पैक फर्चून सोया रिफ़ाइन तेल पाया गया आगे पुछने पर उसने स्वीकार किया

और बताया की दिनांक 22.08.2024 रेलवे यार्ड झाझा मे खड़ी मालगाड़ी से मै तथा मेरे साथी (1) मो.ज़ाहिद, पिता- मुन्ना मिया, घर तेतरिया,वार्ड न. 03 पहाड्पुरा, थाना-झाझा, जिला-जमुई,(2) कलाम मिया, पिता जब्बार मिया, घर – तेतरिया, वार्ड न. 03, पहाड्पुरा, थाना – झाझा, जिला-जमुई, (3) किताबुल मिया, पिता ननका मिया, घर – तेतरिया,वार्ड न. 03 पहाड्पुरा,थाना-झाझा,

जिला-जमुई,(4) मुस्तक़ीम उर्फ बोहला उम्र 35 वर्ष पिता-अजमूल मिया घर तेतरिया, वार्ड न. 03 पहाड्पुरा, थाना-झाझा, जिला-जमुई(5)सेराज अंसारी पिता जफरुद्दीन अंसारी घर तेतरिया,वार्ड न. 03 पहाड्पुरा, थाना-झाझा, जिला-जमुई, (6) पुरवा मिया पिता बुड़ऊ मिया घर तेतरिया, वार्ड न. 03 पहाड्पुरा, थाना-झाझा, जिला-जमुई(7) कुर्बान मिया, पेo – हदिश मिया, घर चिलको, थाना – झाझा,

जिला – जमुई (8) जफरुल मिया, पिता – अब्बास मिया, घर – तेतरिया, वार्ड न. 03, पहाड्पुरा, थाना-झाझा, जिला-जमुई (9)मो. खुरसीद उर्फ भोला, पिता – क्यूम मिया, घर तेतरिया,वार्ड न. 03 पहाड्पुरा, थाना-झाझा, जिला-जमुई (10) जावेद उर्फ महीन वर्ष पिता इजहार मिया, घर – तेतरिया, वार्ड न. 03, पहाड्पुरा,

थाना – झाझा, जिला- जमुई (11) मुस्तफा मिया पिता इजहार मिया घर तेतरिया, वार्ड न. – 03, पहाड्पुरा, थाना-झाझा, जिला- जमुई के साथ मिल कर यार्ड मे खड़ी माल गाड़ी के डब्बे को खोल कर व चुराकर उतारा था ।

जिसमे से 110 पैकेट माल को राकेश कुमार पिता बंगाली साव के दुकान तेतरहाट जो लखीसराय मे है जिसे बेच दिया हूँ ।तथा शेष बचे पैकेट को हम सभी लोग आपस मे मिल कर दो- दो, तीन -तीन कार्टून करके बाट लिये थे ।

बाद मौके पर ही मो.जहागीर के पास से बरामद दो कार्टून पैकेट मे 32 अदद फरर्चुन सोया तेल के पाउच को समय करीब 15:15 बजे विधिवत जप्ति सूची बनाकर जप्त किया गया तथा पेपर लेबल चस्पा किया गया तथा मो.जहागीर के द्वारा किए गए अपराध से अवगत कराते हुए उसे गिरफ्तार किया गया ।

जंगल मे कोई स्वतंत्र गवाह न होने के कारण साथ के बल सदस्यो उप.नि. मुकेश कुमार,उप.नि. अभिषेक कुमार, सीआईबी/दानापुर ,स.उ.नि./तेज नारायण सिंह के द्वारा जप्ति सूची पर अपना हस्ताक्षर स्वेक्छा से गवाह के रूप मे किया गया ।

बाद अन्य चोरित माल की बरामदगी हेतु अभियुक्त मो. जहागीर के निशानदेही पर तेतरहाट स्थित राकेश कुमार पिता बंगाली साव के दुकान सह मकान मे छापेमारी समय करीब 18.30 बजे स्थानीय थाना तेतरहाट के सहयोग से किया गया ।

तलाशी नियमो का पालन करते हुए दुकान व मकान की तलाशी लिया गया तो राकेश कुमार के दुकान एवं मकान से 100 पैकेज फरर्चून सोया रिफ़ाइन तेल बरामद किया गया तथा मौक पर का वीडियो व फोटोग्राफी किया गया

तथा बरामद कुल माल को निरीक्षक प्रभारी/अनीता कुमारी रेसुब पोस्ट झाझा के द्वारा विधिवत जप्ति सूची संख्या 02 समय 19.45 बजे बनाकर गवाहो की उपस्थिती मे जप्त किया गया

तथा पेपर लेबल चस्पा किया गया एवं फर्द गिरफ्तारी के दौरान राकेश कुमार के पास से 18000/- रुपया बरामद किया गया जिसके संबंध मे उन्होने बताया कि ये रुपया 10 कार्टून फरचून सोया रिफ़ाइन तेल बिक्री करके मिला हैं ।

जप्ति सूची पर स्थानीय लोगो से गवाह बनने के लिए कहने पर स्थानीय लोगो द्वारा कोर्ट कानून का लफड़ा बता कर गवाह बनने से इंकार किया।

तब उपस्थित बल सदस्यो का गवाही गवाहन लिया गया तथा राकेश कुमार को उसका अपराध से अवगत कराते हुये गिरफ्तार कर बरामद माल सहित आरपीएफ़ कब्जे मे लिया गया तथा सड़क मार्ग से झाझा आए ।

उपरोक्त वर्णित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 26.08.2024 को समय 01.00 बजे रात्रि से सुबह 10.00 बजे तक स्थानीय थाना झाझा को लेकर छापेमारी और धडपकड़ किया गया ।

छापेमारी के दौरान मो. ज़ाहिद उम्र 36 वर्ष पिता मुन्ना मिया घर तेतरिया वार्ड न. 03,थाना-झाझा, जिला-जमुई बिहार के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया तथा घर के एक कोने से 01 कार्टून फरर्चून सोया रिफ़ाइन तेल 01-01 लीटर का 16 अदद पाउच को विधिवत जप्ति सूची संख्या 03 बनाकर जप्त किया गया तथा पेपर लेबल चस्पा किया गया ।

आगे माल की बरामदगी के लिए मो. ज़ाहिद और मो.जहागीर के निशानदेही पर मो. खुर्शीद उर्फ भोला के घर पर समय करीब 07.45 बजे छापेमारी कर 01 कार्टून फरर्चून सोया रिफ़ाइन तेल 01-01 लीटर का 16 अदद पाउच के साथ मिलने पर विधिवत जप्ति सूची संख्या 04 बनाकर जप्त किया गया तथा पेपर लेबल चस्पा किया गया तथा अपराध से अवगत कराते हुए मौके पर ही गिरफ्तार किया गया ।

आस पास के लोगो द्वारा गवाह बनने से इंकार करने पर साथ के बल सदस्यो का ही जप्ति सूची पर गवाही गवाहन लिया गया ।

आगे प्राप्त सूचना के आधार पर सराज अंसारी, उम्र 38 वर्ष पिता सरफुद्दीन अंसारी घर तेतरिया वार्ड न. 03, थाना-झाझा, जिला-जमुई बिहार के घर पर समय करीब 09.30 बजे छापेमारी कर उसके घर से 01 कार्टून फरर्चून सोया रिफ़ाइन तेल 01-01 लीटर का 16 अदद पाउच को विधिवत जप्ति सूची संख्या 05 बनाकर जप्त किया गया तथा पेपर लेबल चस्पा किया गया ।

बरामद सभी जप्त सोया रिफ़ाइन तेल सामानो का मिलान दिनांक 22.08.2024 को झाझा यार्ड मे खड़ी ईसी/फतुहा बीसीएन लोड के रेलवे रैक के वैगन से चोरी हुई फरर्चून सोया रिफ़ाइन तेल से करने पर एक ही तरह का मार्का ADANI WILMAR अंकित पाया गया ।

सभी गिरफ्तार अभियुक्तों और बरामद जप्त सामानो के साथ आरपीएफ़ थाना झाझा वापस आए एवं उप निरीक्षक/ललन कुमार सिंह रेसुब/पोस्ट/किउल के द्वारा दिनांक 26/08/24 को निरीक्षक प्रभारी, रेसुब पोस्ट झाझा को एक लिखित शिकायत पत्र दिये l

जिसके आधार पर रेसुब/पोस्ट/झाझा पर कांड संख्या – 03/ 2024, दिनांक – 26.08.2024 U/S- 3 (a)RP(UP) Act विरुद्ध उपरोक्त सभी गिरफ्तार अभियुक्तों पंजीकृत कर मामले का जाँच भार निरीक्षक प्रभारी /अनीता कुमारी के द्वारा किया जा रहा है l मामले का जांच जारी है l आगे कि प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया जाएगा l

बरामद कुल 115 कार्टून पैकेट संपत्ति का मूल्य – 185084/- है ।

Check Also
Close