तीसरे दिन इनरवा में नहर से उपलते मिला डूबे युवक का शव
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इनरवा थाना क्षेत्र के सकरौल गांव के समीप दोन नहर में रविवार की शाम डूबे युवक का शव तीसरे दिन मंगलवार को तीन किलोमीटर दूर इनरवा थाना के समीप दोन नहर में मिला ।
मंगलवार के अहले सुबह नहर में एक शव को उपलते लोगों ने देखा। लोगों ने मामले की सूचना इनरवा पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची इनरवा पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नहर से निकलवाया। तब तक नहर में डूबे मुकेश राउत के परिजन भी इनरवा पहुंच गये।काफी संख्या में लोग भी मौके पर मौजूद रहें।
परिजनों ने शव की शिनाख्त मुकेश राउत के रूप में की। तीसरे दिन शव मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गया। परिजनों का रोते रोते-रोते बुरा हाल था।
मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया। इधर इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया की शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है। पुलिस मामले मे अग्रतर कार्रवाई कर रही है।
उधर सीओ आशीष आनंद ने बताया कि नहर में डूबे युवक के परिजनों को आपदा विभाग से मुआवजा दिलाने के प्रतिवेदन तैयार कर भेजा जा रहा है।जल्द ही मुआवजा परिजनों को दिया जायेगा।