Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

सोनो बाजार की सडकें कीचड़ में तब्दील, आमजनों को हो रही भारी कठिनाईयां

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

सोनो प्रखंड के एकमात्र महत्वपूर्ण बाजारों में सोनो बाजार हे , जहाँ पर दर्जनों गाँव के लोग सामानों की खरिदारी करने आते हैं ।

लेकिन बारिस का शुभारंभ के साथ ही शितलचट्टी के रास्ते सोनो बाजार जाने वाली मार्ग इस कदर कीचड़ में तब्दील हो गया है कि आप उस रास्ते सोनो बाजार मार्केटिंग करने के लिए पैदल नही जा सकते ।

क्योंकि इस सडक पर एक फीट से लेकर दो फीट तक बने गड्ढे में पानी भरा हुआ है । जहाँ पर दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन भी अपनी माँ के गर्भ में पल रहे बच्चे की तरह संभल कर जाते हुए देखने को मिलेगा ।

ज्ञात हो कि इसी मार्ग पर विभिन्न प्रकार के बडे़ बडे़ थोक विक्रेता की दुकानें हैं , साथ ही गवर्नमेंट की एक बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होने के कारण प्रति दिन सेंकडो लोगों का आवागमन होता है ।

लेकिन इन सडको पर बना गडढे ओर कीचड़ से मुक्ति दिलाने के लिए किसी भी राजनेता या प्रशासन का ध्यान अब तक नहीं जा सकी है ।

व्यवसाय वर्ग के लोगों ने अविलंब इस सडक की मरम्मती कराने की मांग जिला प्रशासन से की हे ताकि आमजनों को हो रही कठिनाइयों से निजात मिल सके ।

Check Also
Close