सोनो बाजार की सडकें कीचड़ में तब्दील, आमजनों को हो रही भारी कठिनाईयां
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड के एकमात्र महत्वपूर्ण बाजारों में सोनो बाजार हे , जहाँ पर दर्जनों गाँव के लोग सामानों की खरिदारी करने आते हैं ।
लेकिन बारिस का शुभारंभ के साथ ही शितलचट्टी के रास्ते सोनो बाजार जाने वाली मार्ग इस कदर कीचड़ में तब्दील हो गया है कि आप उस रास्ते सोनो बाजार मार्केटिंग करने के लिए पैदल नही जा सकते ।
क्योंकि इस सडक पर एक फीट से लेकर दो फीट तक बने गड्ढे में पानी भरा हुआ है । जहाँ पर दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन भी अपनी माँ के गर्भ में पल रहे बच्चे की तरह संभल कर जाते हुए देखने को मिलेगा ।
ज्ञात हो कि इसी मार्ग पर विभिन्न प्रकार के बडे़ बडे़ थोक विक्रेता की दुकानें हैं , साथ ही गवर्नमेंट की एक बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होने के कारण प्रति दिन सेंकडो लोगों का आवागमन होता है ।
लेकिन इन सडको पर बना गडढे ओर कीचड़ से मुक्ति दिलाने के लिए किसी भी राजनेता या प्रशासन का ध्यान अब तक नहीं जा सकी है ।
व्यवसाय वर्ग के लोगों ने अविलंब इस सडक की मरम्मती कराने की मांग जिला प्रशासन से की हे ताकि आमजनों को हो रही कठिनाइयों से निजात मिल सके ।