एक ही रात WPO सहित दो घरों में चोरी एक लाख से अधिक की संपत्ति ले उड़ा चोर
![](https://dainiklivenews24.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240829-WA0018.jpg)
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत पेरा गाँव में पंचायत द्वारा बनाये गए डब्ल्यू पीओ सहित दो घरों में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है ।
जिसमे चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया और एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लेकर भाग निकला ।
पेरा मटिहाना पंचायत के श्याम पेरा गाँव में सरकार द्वारा बनाये गए WPO भवन में पलांटेशन के लिए रखा 50 हजार से अधिक रुपये मुल्य की लोहे की इंगल , कांटेदार तार का बंडल एवं ग्लेंडर मशीन शामिल हैं ।
इसी पंचायत के पेरा गाँव निवासी भरथ पासवान के घर से एक खस्सी एवं बक्सा मे रखा 25 हजार रुपये मुल्य की जेवरात एवं किमती कागजात की चोरी हो गई है ।
चोरों ने पहले घर के खिड़की में लगे इंट को तोडकर आंगन में प्रवेश कर गया तत्पश्चात दरवाजे को तोडकर कमरे के अंदर जाकर कमरे में रखा एक बक्से सहित हजारों रुपये मुल्य की एक बकरे ( खस्सी ) को लेकर भाग निकला ।
परिजनों ने बताया कि बक्से मे 25 हजार रुपये मुल्य की गहने ओर किमती कागजात थे । चोरी की घटना का जानकारी सोनो पुलिस को दी गई ।
सुचना मिलते ही अन्य कई जवानो के हाथ मौके पर पहुंचे सोनो थाना एस आई बिशाल कुमार सिंह के द्वारा किये गए गहनता से जांचों परांत मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल एवं भरथ पासवान के परिजनों को चोरों को पकड़ने ओर चोरी गये सामानों को बरामद करने का आस्वासन दिया गया है ।