स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ के ज्ञान सिंह बने प्रखंड अध्यक्ष तो सचिव बने धनंजय
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: प्रखंड अंतर्गत पिड़ारी में गुरुवार को स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी।जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता इनरवा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील गिरि ने की। बैठक में प्रखंड कमेटी का नये सिरे से विस्तार किया गया। सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने सरकार के सौतेले व्यवहार से नाराजगी जतायी। वही अपने हक हकूक के लिए हमेशा एकजुट रहने का संकल्प लिया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष के रूप में ज्ञान प्रकाश सिंह ,सचिव धनंजय कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील गिरी, महासचिव पवन कुमार, मीडिया प्रभारी केशव प्रजापति ,संगठन मंत्री श्रीकांत प्रसाद कुशवाहा ,महिला महासचिव संगीता देवी, सदस्य विकास कुमार, अली अख्तर अंसारी, परवेज आलम, सुरेंद्र कुमार, रजनीश कुमार, मंजू देवी बनाये गये। बैठक में जिला की बैठक में भाग लेने के लिए रणनीति बनाई गयी और सरकार के सौतेले व्यवहार को लेकर धरना प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया। मौके पर सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद रहे।