छात्रों से पहले शिक्षकों के एमडीएम खाने का एचएम ने किया विरोध, भिड़ा सहायक शिक्षक
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: प्रखंड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्वी पकुहवा में मध्यांतर के समय गुरूवार को हेड मास्टर सतेंद्र कुमार और सहायक शिक्षक सुनील कुमार के बीच हुये मारपीट से नाराज छात्रों ने बेतिया मैनाटाड़ मुख्य पथ को विद्यालय के सामने जाम कर दिया ।जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी।
सूचना पर पहुंचे विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने छात्रों को समझा बूझकर सड़क जाम समाप्त कराया और बच्चों को विद्यालय में लेकर गये। मिली जानकारी के अनुसार मध्यांतर के समय सहायक शिक्षक सुनील कुमार सहित तीन- चार अन्य शिक्षक खाना खा रहे थे ।
इस दौरान प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार आये और बोले कि पहले छात्र-छात्राओं को खाना खा लेने दीजिए उसके बाद आप लोग खाना खाईयेगा। उन्होंने सहायक शिक्षकों के छात्रों से पहले खाना खाने का विरोध किया।
इसी पर सहायक शिक्षक सुनील कुमार आग बबूला हो गया और प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार से भिड़ गये। मारपीट के दौरान प्रधानाध्यापक को मुंह पर गंभीर चोट लग गया। जिससे तुरंत खून बहने लगा उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका इलाज हुआ।
वही सड़क जाम और विद्यालय में हंगामा को लेकर काफी संख्या में अभिभावक भी विद्यालय में पहुंच गये। सहायक शिक्षक सुनील कुमार के द्वारा प्रधानाध्यापक को मार कर घायल करने के मामले से नाराज अभिभावकों ने आरोपी शिक्षक सुनील कुमार की जमकर धुनाई कर दी।
किसी तरह मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने सहायक शिक्षक सुनील कुमार को आक्रोशित अभिभावकों से बचकर उपरी मंजिल पर भेजा। वही विद्यालय के छात्र रिजवान आलम , समीर आलम ,श्याम कुमार, छात्रा निशा कुमारी,रंजीत कुमार, नूर आलम आदि ने बताया कि विद्यालय में संसाधनों की काफी कमी है ।
भीषण गर्मी में पंखे की कमी है। पंखे नहीं रहने के कारण पढ़ने में काफी परेशानी होती है ।शौचालय है लेकिन साफ सफाई नहीं रहता है ।शौचालय रहते हुए हम लोगों को खेतों की तरफ जाना पड़ता है । स्वच्छ पानी पीने की सुविधा नहीं है।
वही बीईओ कृष्णा कुमारी ने बताया कि मामले की जानकारी हमें भी मिली है। मैं विद्यालय जा रही हूं। मामले की जांच कर जो भी दोषी शिक्षक होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा। विद्यालय में यह मारपीट का मामला कहीं से बर्दाश्त योग्य नहीं है।
उधर विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक और शिक्षक के बीच मारपीट कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मेरे द्वारा डीपीओ स्थापना को फोन कर सारी मामले की जानकारी देकर जांच करते हुये कारवाई करने के लिए कहा गया है ।