सेनवरिया के दो अग्नि पीड़ितों को मिला सहायता राशि का चेक
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: इनरवा थाना क्षेत्र के सेनवरिया गांव में हुये अग्नि कांड के पीड़ित दो परिवारों को सीओ आशीष आनंद ने सहायता राहत की राशि का चेक दिया। चेक देते सीओ श्री आनंद ने कहा कि अगलगी की घटना में जो नुकसान हो गया उसकी पूरी भरपाई करना तो तत्काल में संभव नहीं है।
लेकिन सरकार के द्वारा जो राहत की राशि दी जा रही है उसका सदुपयोग कर खाने पीने के समान खरीदें। सीओ ने बताया कि गौरीशंकर पासवान और पुणयदेव पासवान को बारह हजार रूपये के चेक दिया गया।
सीओ ने कहा कि प्रशासन हमेशा अग्नि पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रयासरत रहता है। उन्होंने मिली राशि को सदुपयोग करने पर बल दिया। मौके पर अंचल नाजिर नरेन्द्र मणि त्रिपाठी,अंचल कर्मी हृदयानंद प्रजापति आदि मौजूद रहें।a