सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पिछले चार दिनों पुर्व से लगातार सोनो पुलिस द्वारा किये जा रहे दो पहिया वाहनों के कागजात , हैलमेट तथा चार पहिया वाहनों पर सवार वयक्ति की सीट बेल्ट की जांच के दौरान चालान काटकर तकरीबन 30 हजार रुपये जुर्माना लगाकर वसुली की गई है ।
सोनो थाना एस आई बिशाल कुमार सिंह ने बताया कि वरिय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पिछले चार दिनों पुर्व से लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।
जिसमे बिना हैलमेट के दोपहिया वाहनों पर सवार चालकों को हैलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपिल करते हुए दोषी वयक्ति को चालान काटकर जुर्माना वसुल किया गया।
साथ ही बिना सीट बैल्ट के चार पहिया वाहन चला रहे चालकों को भी सीट बैल्ट लगाकर वाहन चलाने की नसीहत देते हुए चालान काटकर जुर्माना वसुला गया है ।
जिसमे कुल 30 हजार रुपये की वसुली की गई है । इधर सोनो पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से दो पहिया वाहन चालकों मे हड़कंप मची हुई है ।