Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
जमुईबिहारराज्य

वाहन चेकिंग अभियान में सोनो पुलिस ने चालान काटकर किया 30 हजार रुपये वसुली

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

पिछले चार दिनों पुर्व से लगातार सोनो पुलिस द्वारा किये जा रहे दो पहिया वाहनों के कागजात , हैलमेट तथा चार पहिया वाहनों पर सवार वयक्ति की सीट बेल्ट की जांच के दौरान चालान काटकर तकरीबन 30 हजार रुपये जुर्माना लगाकर वसुली की गई है ।

सोनो थाना एस आई बिशाल कुमार सिंह ने बताया कि वरिय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पिछले चार दिनों पुर्व से लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।

जिसमे बिना हैलमेट के दोपहिया वाहनों पर सवार चालकों को हैलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपिल करते हुए दोषी वयक्ति को चालान काटकर जुर्माना वसुल किया गया।

साथ ही बिना सीट बैल्ट के चार पहिया वाहन चला रहे चालकों को भी सीट बैल्ट लगाकर वाहन चलाने की नसीहत देते हुए चालान काटकर जुर्माना वसुला गया है ।

जिसमे कुल 30 हजार रुपये की वसुली की गई है । इधर सोनो पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से दो पहिया वाहन चालकों मे हड़कंप मची हुई है ।

Check Also
Close