रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ ( रोहतास) शनिवार को दावथ के प्राचीन पंच मंदिर ठाकुरबारी पर भगवान श्री कृष्णा लाला का छठी महोत्सव मनाया गया।
दोपहर 12 बजे भगवान की आरती पूजन हवन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
साथ ही सुबह से ही मंदिरों में भगवान के दर्शन पूजन करने के लिए भक्तों का ताता लगा रहा। मंदिर की तरफ से सभी भक्तों का प्रसाद वितरण किया गया।
मौके पर न्यासी संजय कुमार मिश्रा पुजारी शशिकांत मिश्रा, भोलानाथ, मिश्र पुरंजय कुमार मिश्रा, मृत्युंजय कुमार मिश्रा, राजू पाठक इत्यादि उपस्थित रहे।