डीजे बजाने को लेकर सात लोगों का विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ(रोहतास) नगर पंचायत कोआथ में अवैध रूप से डीजे बजाने को लेकर 07 के विरुद्ध दावथ थाने में प्राथमिकी दर्ज। दावथ थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि शनिवार को नगर पंचायत कोआथ के शनिचरा मंदिर के प्रांगण में वार्षिक शनीचरा पूजा के उपलक्ष्य में बिना अनुमती के अवैध रूप से डीजे बजाने को लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार तुरहा , डीजे संचालक सहित 07 के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई शुरू कर दिया गया है।