Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
Crime Newsपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

राशन की कालाबाजारी को लेकर डीलर विरुद्ध एम‌ओ ने करायी प्राथमिकी दर्ज

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: पॉश मशीन के अनुसार गोदाम में खाद्यान्न नहीं रहने एवं सितंबर माह का राशन उठाव कर पॉश मशीन में नहीं रहने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुप्रिया कुमारी में मधुरी के डीलर कुंदन कुमार श्रीवास्तव के विरुद्ध पुरुषोत्तमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

दर्ज प्राथमिकी में एम‌ओ सुश्री कुमारी ने बताया है कि पॉश मशीन के अनुसार उक्त डीलर के गोदाम में अवशेष खाद्यान्न गेहूं 90.70 क्विंटल एवं चावल 509. 13 क्विंटल होना चाहिए था।

लेकिन जब दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष भौतिक सत्यापन किया गया तो उक्त राशन गोदाम में नहीं पाया गया। ऐसे में स्पष्ट हो रहा है कि विक्रेता द्वारा उक्त खदान की कालाबाजारी कर दी गयी है।

उक्त डीलर को स्पष्टीकरण किया गया लेकिन सही जवाब साक्ष्य के साथ प्रस्तुत नहीं किया गया। दो बार स्पष्टीकरण में विक्रेता द्वारा कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया । वहीं विक्रेता द्वारा सितंबर 2024 का भी खाद्यान्न उठाव कर लिया गया है ।

जिससे पॉश मशीन में रिसीव नहीं किया गया है।ऐसे में एसडीओ के आदेश पर डीलर कुंदन श्रीवास्तव के विरुद्ध गेहूं 70.38 क्विंटल और चावल 428.01 क्विंटल की कालाबाजारी करने के कारण प्राथमिक दर्ज की गयी है ।

पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि एम‌ओ के आवेदन पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत डीलर कुंदन कुमार श्रीवास्तव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में की जा रही है।

Check Also
Close