Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

15 लाख की शराब के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार

झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजेश कुमार एवं चिहरा थाना अध्यक्ष,अरविन्द कुमार को मिली बड़ी सफलता।

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

अवैध शराब के कारोबारी को लगातार पुलिस प्रशासन से झटका पर झटका मिल रहा है लेकिन शराब माफिया शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं।

जमुई पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिलती है कि कुछ तस्कर झारखंड के बोकारो से चलकर गिरिडीह के रास्ते आने वाला है जिसमें एक लग्जरियस गाड़ी डीसीएम वाइट रंग की है ।

सूचना मिलते हैं पुलिस कप्तान डॉक्टर शौर्य सुमन झाझा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए दुम्मा मोड़ के पास सघन वाहन जांच शुरू किया।

सुबह 6:55 बजे एक उजले रंग का डीसीएम गाड़ी जो तेजी से पुलिस वाहन देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने पीछा कर एवं घेराबंदी करते हुए पुलिस के जवानों ने धर दबोचा ।

गाड़ी में बैठे दोनों शराब कारोबारी एक चंदन कुमार उम्र लगभग 20 साल पिता का नाम वाल्मीकि सिंह जो चांस का रहने वाला है।

दूसरा लक्ष्मण कुमार उम्र लगभग 21 वर्ष पिता का नाम रामनरेश राय यह भी तेलडीह चास बोकारो का ही रहने वाला है दोनों को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने जब पूछता शुरू की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिले।

जब उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई वीडियोग्राफी करते हुए , गाड़ी में बने तहखाने से 120 कार्टून एक मैं 1680 बोतल,1080 लीटर शराब गाड़ी के तहखाने से पुलिस ने बरामद की ।

शराब मिलते ही पुलिस ने दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया जैसा कि आप जानते हैं गिरफ्तार व्यक्ति चंदन कुमार लक्ष्मण कुमार दोनों अभी मात्र 20 और 21 साल के हैं।

युवाओं के आजकल एक तरह से फैशन सा हो गया है की दारू बैच पैसा कमाओ ।मेहनत मजदूरी करना की नहीं सोचते।

जबकि जबकि सभी को पता है की बिहार में शराबबंदी कानून लागू और चप्पे चप्पे पर पुलिस की खुफिया निगाहें बनी हुई है फिर भी लोग शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं।

छापेमारी दल में झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार पुलिस निरीक्षक का थाना अध्यक्ष चिहरा अरविंद कुमार, पुलिस आरक्षी निरीक्षक थाना अध्यक्ष बिच कोडवा, राहुल कुमार SI राम केश्वर पासवान PSI शिवनंदन कुमार एवं थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे

Check Also
Close