रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।
स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। वहीं छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली।
छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।
जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल मे शिक्षक दिवस पर प्राचार्य डॉ प्रकाश चतुर्वेदी ने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वही परीक्षा नियंत्रक चारों धाम मिश्रा ने छात्रों को शिक्षक दिवस की महत्ता बताई।
हृदया हेरिटेज स्कूल कैलानी में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहा कार्यक्रम में स्कूल निदेशक कुमार पाण्डेय प्रधानाचार्य अभिनव पाण्डेय मौजूद रहे।
वहीं मध्य विद्यालय योगिनी में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार राय ने शिक्षक दिवस पर बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया गया। मध्य विद्यालय सेमरी मे प्रधानाचार्य अखिलेश राम ने शिक्षकों को सम्मानित किया।
वही बीआरसी में प्रखंड शिक्षा अधिकारी आनंद किशोर सिंह को कर्मियों ने पेन ,डायरी और बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर संदीप कुमार ,अरुण कुमार, विनोद कुमार बिनोद कुमार, मनीष कुमार उपस्थित थे।