सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत पलैयनिंग एण्ड फैसलीटेशन टीम को सुदृढ़ीकरण कर ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी के सफल क्रियांवयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सोनो प्रखंड के ग्राम पंचायत राज लखन कियारी मे पंचायत के मुखिया श्रीमती सौनी देवी के द्वारा आयोजित की गई ।
पंचायत स्तर पर आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जीपीएफएफटी फोरम की भुमिका को सुदृढ़ बनाना एवं जीपीडीपी के सफल क्रियांवयन के लिए बेहतर तरिके से तैयार करना था ।
बैठक में उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों ने पंचायत स्तर पर योजनाओं का संयोजन ओर समन्वय के महत्व पर चर्चा करते हुए इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अपना अपना सुझाव दिए ।
बैठक में फोरम की संरचना को मजबूत बनाने , सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा पंचायत विकास योजनाओं के साथ जीपीएफएफटी के बेहतर समन्वय के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जीपीएफएफटी फोरम की बैठकों का नियमित आयोजन किया जायेगा जिससे योजनाओं के क्रियांवयन मे आने वाली चुनोतियों का समाधान किया जा सके ।
बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव ने पंचायत विकास योजनाओं के सफल क्रियांवयन के लिए सभी संबंधित विभागों से फोरम को सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया ।
पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया है कि जिले में निति आयोग के द्वारा संपुर्णता अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि सभी इंडीकेटर को सैचुरैशन पर पहुचाना हम सबों की जिम्मेदारी है ।
मौके पर उपस्थित लोगों ने बैठक की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार का बैठक कर पंचायत में विकास योजनाओं को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई ।
ज्ञात हो कि बैठक का सफल आयोजन से पंचायत राज लखन कियारी मे विकास योजनाओं के बेहतर क्रियांवयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है । बैठक का समापन मुखिया श्रीमती सौनी देवी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया ।
बैठक में मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय , पंचायत प्रतिनिधि , आजिविका कार्यकर्ताओं , आंगनबाड़ी सेविकाओं , आशा कार्यकर्ताओं , स्वयं सेवी संगठन के प्रतिनिधियों , मधुरम फाउंडेशन एवं लोक सेवा संस्थान के सदस्यों के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोग मौजूद थे ।