Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
जमुईबिहारराज्य

झाझा के तमाम शिक्षण संस्थानों पर मनाया गया शिक्षक दिवस

जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

राष्ट्र निर्माता, समाज के भाग्य विधाता, सद्गुणों की खान, सर्वोपरि गुरु …..और भी बहुत कुछ न जाने क्या-क्या… जीवन की सच्ची राह दिखाने वाले गुरुओं को सम्मान दिलाने के लिए शिक्षक दिवस की इस पुनीत बेला पर कबीर की सूक्ति में बड़ा गहरा भाव निहित प्रतीत हो रहा! यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खान!शीश दे जो गुरु मिले तो भी सस्ता जान।

सर्वप्रथम भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षा विद, महान विचारक भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर सारडोनिक्स स्कूल, झाझा परिवार की ओर से उन्हें सादर शत-शत नमन!कोटि-कोटि प्रणाम।

उन्हीं को समर्पित शिक्षक दिवस 5 सितंबर को आज भारतीय स्टेट बैंक शाखा झाझा के शाखा अध्यक्ष श्री गौरांग प्रसाद सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम पहुंची। विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं को भारतीय स्टेट बैंक शिक्षा सम्मान से सम्मानित करने के लिए।

आगंतुकों ने भी हमारे आदरणीय कृष्णन जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण,पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलनोपरांत शिक्षक के महत्व को रेखांकित करते हुए श्री गौरांग ने बड़ी शानदार बात बताते हुए कहा कि सत्य की राह पर चलना सीखाते हैं।

जीवन के संघर्षों से लड़ना सिखाते हैं, कोटि-कोटि नमन है उन सभी शिक्षकों को जो हमें बहुत ईमानदारी से जीना सिखाते हैं।

तत्पश्चात, सभी छात्र-छात्राओं ने भी अपनी अपनी कक्षाओं में अपने-अपने सभी गुरुजनों को तिलक किया।

अभिषेक किया, आरती उतारी ,उन्हें चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया!शिक्षकों ने भी अपने नोनीहालों को बहुत प्रेम से अपना सच्चा आशीर्वाद दिया गुरु-शिष्य की परंपरा जीवंत होती सी प्रतीत हुई !

इस अवसर पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक झाझा शाखा के वरीय पदाधिकारियों ने भी शिरकत की और विद्यालय के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मोबाइल बैंकिंग के फायदे बताकर उपस्थित जन से इससे जुड़कर लाभान्वित होने की अपील की।
सचमुच अपेक्षा से परे आज का यह कार्यक्रम शिक्षक दिवस की शानदार यादगार तोहफा देता सिद्ध हुआ। धन्यवाद

Check Also
Close