Tuesday 17/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
भाजपा ने सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं संग की समीक्षा बैठक, दिये गये टास्कबिते दो दिनों पुर्व से झमाझम बारिश के बीच विधुत प्रवाह गायब, छाया अंधेरा स्मार्ट प्रीपेड मीटर पुराने मीटर की तुलना में है अधिक सुविधाजनक और उपयोगी:- एईईमर्जदवा लक्ष्मीपुर मुख्य पथ में लगे जल जमाव से हो रही परेशानी, लोगों में आक्रोशमानव जीवन बचाने के लिए वृक्षारोपण जरुरी  सड़क पर शौच से बच्चों को विधालय पैदल जाना दुर्लभ..दावथ थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठकवंशी में 88 यूनिट लक्ष्य के अनुरूप 115 यूनिट हुई वृक्षारोपण…पाचू विगहा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आदर्श ग्राम दहियारी मे ब्रह्म बाबा का वार्षिक पुजा संपन्न
बिहारराज्यरोहतास

प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर दावथ मे धूम धाम से मनाई भगवान श्रीकृष्ण की बरही

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) स्थानीय दावथ गांव में श्रीराम जानकी मंदिर दावथ में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण की बरही धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान दोपहर तक हवन – पूजन और दोपहर बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

राम जानकी मंदिर समिति की ओर से 27 अगस्त से ही यहां पर भगवान का संकीर्तन, मंगलगीत और सोहर आदि का कार्यक्रम लगातार चल रहा था। शनिवार को बरही के अवसर ओर हवन, पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हम भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों पर चल कर ही सामाजिक समरसता स्थापित कर सकते हैं। कृष्ण-सुदामा की दोस्ती गरीब और अमीर के बीच की दूरी मिटाने का संदेश देती है।

मौके पर मंदिर के पुजारी बीरेंद्र उपाध्याय, रामजी तिवारी,रवि तिवारी,सत्येंद्र सिंह मंत्री, नंद बिहारी सिंह,गोपालजी सिंह, गुड्डू सिंह,मनोज सिंह, अभय सिंह,श्री भगवान प्रसाद, धुनमुन सिंह, जितेंद्र सिंह, लोरिक महतो, श्री राम महतो,

भोला महतो, हीरालाल पंडित,गोरख साह, ललन साह,रंजन सिंह, संतन तिवारी, बीटू तिवारी, अंगद सिंह, मणि सिंह, चंदन कुशवाहा,रवि रंजन सिंह, उपस्थित थे।

Check Also
Close