रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) स्थानीय दावथ गांव में श्रीराम जानकी मंदिर दावथ में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण की बरही धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान दोपहर तक हवन – पूजन और दोपहर बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
राम जानकी मंदिर समिति की ओर से 27 अगस्त से ही यहां पर भगवान का संकीर्तन, मंगलगीत और सोहर आदि का कार्यक्रम लगातार चल रहा था। शनिवार को बरही के अवसर ओर हवन, पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हम भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों पर चल कर ही सामाजिक समरसता स्थापित कर सकते हैं। कृष्ण-सुदामा की दोस्ती गरीब और अमीर के बीच की दूरी मिटाने का संदेश देती है।
मौके पर मंदिर के पुजारी बीरेंद्र उपाध्याय, रामजी तिवारी,रवि तिवारी,सत्येंद्र सिंह मंत्री, नंद बिहारी सिंह,गोपालजी सिंह, गुड्डू सिंह,मनोज सिंह, अभय सिंह,श्री भगवान प्रसाद, धुनमुन सिंह, जितेंद्र सिंह, लोरिक महतो, श्री राम महतो,
भोला महतो, हीरालाल पंडित,गोरख साह, ललन साह,रंजन सिंह, संतन तिवारी, बीटू तिवारी, अंगद सिंह, मणि सिंह, चंदन कुशवाहा,रवि रंजन सिंह, उपस्थित थे।