पल्स पोलियो अभियान की सफलता को ले हुआ टास्क फोर्स बैठक
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: आगामी 22 सितंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख चैंबर में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता उप प्रमुख खुर्शीद आलम ने किया।
मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह , हेल्थ मैनेजर अशोक कुमार पांडेय , बीसीएम चंद्रभान और बीएमसी प्रकाश कुमार के द्वारा पल्स पोलियो की सफलता के लिए कई आवश्यक जानकारी उप प्रमुख सहित शिक्षा,
जीविका और आईसीडीएस के पदाधिकारियों व मौजूद प्रतिनिधियों से साझा करते हुये विस्तार से चर्चा किया गया। वहीं उप प्रमुख खुर्शीद आलम ने कहा कि सरकार के इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम की सफलता में कोताही नहीं होनी चाहिए।
एक भी बच्चा नहीं छूटे के तर्ज पर काम होना चाहिए।दवा का अच्छे ढंग से रखरखाव करते हुए बच्चों को पोलियो का ड्राप पिलाना है। टीका कर्मियों और सुपरवाईजर के हरेक गतिविधियों पर ध्यान रखना है।
बीएलटीएफ की बैठक में बीपीएम शिक्षा नैयर आलम, लेखापाल निर्भय कुमार,बीपीएम जीविका सरफुन नेशा, सीएससी लेखा प्रबंधक अमित विश्वकर्मा, महिला पर्यवेक्षिका मैनिका मुन्नी,किरण पाल ,शीला कुमारी, सचिन कुमार आदि मौजूद रहें।