Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
जमुईबिहारराज्य

अ0भा0 युवा कुशवाहा समाज का परिचय सह संगठन विस्तार कार्यक्रम आयोजित

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज जमुई के द्वारा मंगलवार को जमुई जिले के बटिया स्थित एक होटल के परिसर में सक्रिय सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ परिचय सह संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने संगठन की सदस्यता अभियान को तेज करने एवं अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाने का अपील करते हुए कहा कि हमारे समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है ।

हमने अपने परिश्रम , ईमानदारी व त्याग से बड़े से बड़ा मुकाम हासिल किया है । इसे पाने के लिए हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है ।

तभी हम अखण्ड भारत का पुनः निर्माण कर सकेंगे । श्री कुशवाहा ने संगठन के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम कार्यशाला पर परिचर्चा के बारे में विस्तृत जानकारी दिये ।

इस कार्यशाला में मुख्य विषय राजनीति , शिक्षा , रोजगार , स्वास्थ्य , पर्यावरण बचाओ अभियान , समाज में व्याप्त दहेज प्रथा को समाप्त किया जाये तथा एकता एवं संगठन का विस्तार करना , बल्ड बैंक शिविर आदि पर आप सभी जिले के प्रत्येक गॉव में संगठन के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम पर परिचर्चा करें।

जदयू जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष शेलेंद्र महतो ने कहा कि इतिहास उन्हीं को याद रखता है जो इतिहास बनाने का काम करते हैं ।

आपका एक कदम और उत्साही सोच समाज में क्रांति पैदा कर सकती है । साथ ही कहा की किसी समाज की उन्नति के लिए प्रत्येक व्यक्ति का योगदान जरूरी है ।

पूर्व विधान सभा प्रत्याशी चकाई विधानसभा सह संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मंडल ने कहा की आबादी की अनुकूल अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए आप सभी गोलबंद हों क्योंकि आने वाला समय हमारा है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश चिकित्सा सलाहकार अवधेश कुशवाहा ने कहा की निरंतर प्रयास से ही समाज का विकास संभव है ।

प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधी अयोध्या मंडल ने कहा की समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आपसी द्वेष भावना को छोड़कर समाज की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए ताकि समाज का विकास हो सके ।

प्रदेश महासचिव नीतीश कुमार ने कहा की कुशवाहा समाज के लोगों की एकता को मजबूत करना है। साथ ही संगठन से जुड़ने के लिये टोल फ्री मिस्ड कॉल नंबर 9958036006 की जानकारी दिए।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जगदीश कुमार मेहता , जिला कृषि सलाकार बिंदेशरी मंडल , जिला उपाध्यक्ष सागर महतो , सोनो प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुशवाहा , झाझा प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद , संजीत कुमार , पिंटू कुमार , अशोक वर्मा , बिनोद कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजुद थे।

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं फूल मालाओं के साथ किया गया ।

Check Also
Close