भुराहा गाँव में बज्रपात से 30 वर्षिय युवक की मौत
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बुधवार की दोपहर तीन बजे के करीब बज्रपात से 30 वर्षिय एक युवक की मौत हो गई है । मृतक सोनो प्रखंड के गंदर पंचायत अंतर्गत भुराहा गाँव निवासी स्व: किसुन यादव का 30 वर्षिय पुत्र पलटु यादव के रूप में की गई है ।
ग्रामीणों ने बताया कि पलटु यादव बुधवार की दोपहर तीन बजे के करीब गाँव से सटे गोंती नदी के समिप खेत पर मवेशी चरा रहा था , तभी अचानक जोरदार बारिश के साथ बज्रपात हुई , जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
मौत की सुचना पाकर मौके पर पहुंचे सोनो प्रखंड पुर्वि भाग के जिला पार्षद सदस्य प्रतिनिधि अजय कुमार यादव ने पिडित परिजनों को धैर्य बंधाते हुए सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिए । इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । बज्रपात से हुई मौत की सुचना स्थानिय थाना को दे दी गई है ।